पोलीटेक्निक में 10वीं के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ, किसी भी समस्या के लिए इस नम्बर पर करें संपर्क

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोलीटेक्निक में 10वीं के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ, किसी भी समस्या के लिए इस नम्बर पर करें संपर्क



पोलीटेक्निक में 10वीं के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ, किसी भी समस्या के लिए इस नम्बर पर करें संपर्क 



      प्राचार्य शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय ने जानकारी देकर बताया है कि शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित पीपीटी पाठ्यक्रमों, कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्प्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांचों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं। इन ब्रांचों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपने मोबाईल अथवा एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकता है। प्रवेश प्राप्त करने हेतु गणित एवं विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस वर्ष पी.पी.टी. की परीक्षा रद्द हो जाने के कारण प्रवेश 10वीं में प्राप्तांक के आधार पर दिए जाने हैं। प्रथम चरण में 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग किया जा सकता है।
 इस संबंध में विस्तृत जानकारी शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय सीधी में अथवा मोबाइल नंबर 8959006144 पर संपर्क स्थापित कर प्राप्त कर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन होगा। इस वर्ष दस्तावेज सत्यापन हेतु विद्यार्थी को हेल्प सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं है। आवंटन पत्रों की उपलब्धता एवं प्रवेश 29 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2020 तक किया जायेगा। प्रवेश के समय विद्यार्थी का समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ