सीधी: ख्यानत राशि की बरामदगी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने ख्यानत राशि बरामद पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति ख्यानत की राशि बरामद करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर ख्यानत राशि बरामद हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।
उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली जिला सीधी के अपराध क्रमांक 598/2020 धारा 409, 420, 34 भादवि का पंजीयन दिनांक 09.09.2020 को फरियादी नीरज भट्ट, ब्रांच मैनेजर सीएमएस इन्फ्रो सिस्टम लिंक कंपनी जबलपुर शाखा 1222 नेपियर टाउन लोर्डगंज जबलपुर की रिपोर्ट पर ए.टी.एम. कम्पनी के कर्मचारी आरोपी सतीष कुमार रावत एवं अनिल कुमार तिवारी दोनो निवासी पड़रा कालोनी सीधी के विरूद्ध किया गया है। जिसमें ए.टी.एम. कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा काफी धनराशि का ख्यानत किया गया है।
उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ