हाथरस कांड: कॉल डिटेल आने के बाद आया नया मोड़, आरोपी संदीप और मृत युवती के भाई के बीच 104 बार हुई बातचीत
हाथरस केस में अब धीरे-धीरे सारी सच्चाई सामने आने लगी है, इसके साथ ही पीड़ित परिवार की पोल भी खुलने लगी । कॉल डिटेल्स के जरिये एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। काल डिटेल में पता चला है कि दोनों नम्बरों में लंबी बातचीत चली है। आरोपी संदीप और मृतक पीड़िता के भाई के नम्बर की काल डिटेल से यह खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच लगभग 5 घंटे बातचीत हुई थी, आपको बता दें कि पीड़िता के भाई ने दावा किया था कि वो संदीप को जानता तक नहीं हालाँकि कॉल डिटेल के जरिये पीड़िता के भाई की झूठ की पोल खुल गई है।
जानकारी मिली है कि 13 अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच इन नम्बरों में 104 से अधिक बार कॉल किया गया था। कुल कॉल अवधि 5 घण्टे से अधिक है।
मृत युवती के भाई और घटना के मुख्य आरोपी संदीप सिंह की कॉल डिटेल आने के बाद कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।सवाल यह उठता है की जब आरोपित संदीप और युवती के घर की दूरी ज्यादा थी तो मोबाइल के द्वारा इतनी लंबी बातचीत करने की बजह क्या थी। जानकरी मिली है कि युवती में भाई के नंबर से आरोपित संदीप सिंह के नंबर पर 62 बार और संदीप के नम्बर से युवती में के भाई के मोबाइल पर 42 बार फोन किया किया गया है।
हाथरस मामले में कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड के अनुसार पीड़िता और आरोपी के मध्य अक्टूबर 2019 से लेकर मार्च 2020 तक यानि लगभग 6 महीनें में 4 घंटे 57 मिनट बातचीत हुईं। दोनो के घर नजदीक ही हैं, बात खुलने पर संदीप के घरवालों ने उसे बाहर भेज दिया था। पिछले महीनें संदीप फिर घर लौटा था, सितंबर में वापस आने के बाद क्या घटना हुई, कॉल डिटेल से सब सामने आ जायेगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस केस को सीबीआई को सौंप दिया है, आरोपित परिवार बीआई जांच का स्वागत कर रहा है जबकि पीड़ित परिवार सीबीआई जांच से खुश नहीं है, वो नहीं चाहता की सीबीआई जांच हो।
0 टिप्पणियाँ