Teachers Day: डेम्हा हाई स्कूल में शिक्षक दिवस का, किया गया सम्मान
सीधी।
डेम्हा के हाई स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर धूप-दीप एवं पुष्पगुच्छ चढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फत्तेलाल सिंह, विशिष्ट रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बहादुर सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्षता कर रहे लाल बहादुर सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने एवं नवयुवक पीढ़ी को देश के लिए तैयार करने का दायित्व शिक्षक वर्ग का ही है, लेकिन आज की शिक्षा व्यवस्था मात्र युवाओं को मात्र डिग्री ही प्रदान करती है और उन्हें रोजगार और संस्कार की शिक्षा नहीं दे पा रही है। इसी वजह से देश में बेरोजगारी और संस्कार हीनता का बोलबाला है, ऐसे में शिक्षा प्रणाली को रोजगार परक और संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है। हमें नई शिक्षा नीति की आवश्यकता है जिसमें समाज और देश के लिए संस्कारवान युवा तैयार हो सकें। सेवा निवृत्त शिक्षक रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी, बेनी बहादुर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राजमणि सिंह, प्रभुनाथ सिंह, पृथ्वीराज सिंह सिंह, लाल बहादुर सिंह, त्रिवेणी सिंह का शाल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी गणेश सिंह चैहान व राजीव लोचन सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर शिशुपाल सिंह, अर्जुन सिंह, सूर्यबली सिंह, कृष्णपाल सिंह, हरिमंगल सिंह, रोशनलाल सिंह, अरविन्द सिंह, सूखेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, नारेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र बहादुर सिंह, अनिल सिंह, लखन सिंह, अजीत सिंह, भुल्लुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, विपिन सिंह, रघुनन्दन सिंह किशन, शानू सिंह, लाला कोल सहित अन्य कई शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आनन्द सिंह चैहान द्वारा दी गई।
0 टिप्पणियाँ