श्वसन क्रिया फेल होने से वृद्ध नर भालू आर्या की हुई मृत्यु,कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया शवदाह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्वसन क्रिया फेल होने से वृद्ध नर भालू आर्या की हुई मृत्यु,कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया शवदाह



श्वसन क्रिया फेल होने से वृद्ध नर भालू आर्या की हुई मृत्यु,कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया शव दाह
 


वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल में सोमवार को दोपहर में एक वृद्ध नर भालू आर्या की मृत्यु हो गई। उसकी आयु 18 वर्ष 4 माह थी। भालू आर्या को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में कलंदर से रेस्क्यू कर 12 मई, 2006 को लाया गया था, तब इसकी उम्र तकरीबन 4 साल थी।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने बताया कि वन विहार प्रबंधन द्वारा वन्य-प्राणियों की नियमित जाँच के दौरान 4 अक्टूबर, 2019 को स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एण्ड हेल्थ की जाँच रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि आर्या भालू टी.बी. की बीमारी से संक्रमित है। इसे वन विहार के रेस्क्यू सेंटर में अलग से आर.सी.-3 में रखा गया था। सोमवार को सुबह से ही नर भालू को श्वांस लेने में तकलीफ होना शुरू हो गई, इसके उपरांत इसे वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं एसओएस की वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. शिवानी सिंह द्वारा आवश्यक चिकित्सीय उपचार किया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी नर भालू के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। अंतत: उसकी श्वसन क्रिया फेल होने से दोपहर पौने चार बजे मृत्यु हो गई। मृत भालू के पोस्टमार्टम के बाद विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में शवदाह किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ