मझौली में महिला स्व सहायता समूहों का ऋण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
मझौली।
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विखसखण्ड मझौली एवम खंड प्रशासन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली एस एन द्विवेदी के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य सरिता शुक्ला के मुख्य अतिथि, जनपद सदस्य विनोद जायसवाल की अध्यक्षता में लोकेश सिंह विधायक प्रतिनिधि, एशोसिएशन के अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला,के विशिष्ट अतिथि में नगद साख सीमा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मझौली जनपद के कुल 40 स्वसहायता समूहों को विभिन्न बैंकों से 50 लाख राशि का चेक वितरण किया गया जिसका उपयोग महिलाएँ अपनी गतिविधि स्थापित करने में करेंगी आजीविका मिशन की योजनाओं के सम्बंध में जनपद पंचायत मंझौली के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मझौली विकासखण्ड की महिलाएं मिशन के माध्यम से आगे आकर बढ़चढ़ कर काम कर रही हैं जो सराहनीय है महिला समूहों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी आजीविका मिशन समूहों के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले मेरा हर सम्भव प्रयास रहेगा समूह के लिए धन की कमी नही होने दी जाएगी ।इस दौरान प्रेमवती कुशवाहा,प्रतिमा सिंह,बॉबी साहू, रानू विश्वकर्मा, अर्चना मिश्रा, जानकी ताम्रकार,ममता साकेत के उत्कृष्ठ कार्यो को भी बताया गया कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संवाद को भी समूह की महिलाओं को सुनाया गया कार्यक्रम का सफल संचालन वि.,ख. मिशन प्रबंधक चंद्रकांत सिंह बघेल द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण गौतम,राजेश पटेल,विनय पांडेय,पवन तिवारी,राजकिशोर मिश्रा,पुरुषोत्तम तिवारी,सुनील सिंह ,दीनदयाल कोरी,राजबहोर बैगा,राजबहोर दीवान ,अखिलेश तिवारी ,उपस्तिथ थे पूरा कार्यक्रम सामाजिक दूरी उपस्तिथ लोगो के हांथो को सेनेटाइज भी कराया गया था 40 समूहों की 100 से ज्यादा महिलाएं उपस्तिथ थीं।
0 टिप्पणियाँ