पुलिस नें अंधी हत्या का किया खुलासा, करंट से घायल की गला दबाकर की थी हत्या

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस नें अंधी हत्या का किया खुलासा, करंट से घायल की गला दबाकर की थी हत्या




पुलिस नें अंधी हत्या का किया खुलासा, करंट से घायल की गला दबाकर की थी हत्या


साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया था आग में




(✍️आर.बी.सिंह,राज) सीधी।

जिले की बहरी थाना पुलिस नें अंधी हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 
इस मामले में पकड़े गए आरोपी द्वारा पूरी हत्या का जिस तरह से खुलासा किया गया वो बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसने जंगली सूअर के शिकार के लिए 11 हजार केव्ही करंट फैलाया था जिसमें फंस कर युवक घायल हो गया जिससे डरकर आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। बाद में साक्ष्य मिटाने के उद्देेश्य से शव को आग के हवाले कर दिया गया था।
 एसपी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। एसपी पंकज कुमावत के निर्देशन में 8 माह पूर्व मिली अधजली लाश के कातिल को बहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 20 की रात जंगली सुअर का शिकार करने की मंशा से आरोपी अनुज प्रताप सिंह चंदेल पिता जगभुवन चंदेल 42 वर्ष निवासी तरका बहरी द्वारा अपने खेत में 11 हजार केव्ही मेन लाईन से जीआई तार के द्वारा मार्ग में करंट फैलाया गया था। जिसमें रामनिवास उर्फ राजा कोरी पिता सोभई कोरी 20 वर्ष निवासी तरका जब ट्रैक्टर से काम करके रात में वापस अपने घर जा रहा था तो आरोपी द्वारा फैलाए गए करेंट वाले तार के सपर्क में आने से पीड़ित का पैर झुलस गया। वो मदद के लिए हल्ला गुहार करने लगा। आवाज सुनकर आरोपी वहां दौड़ते हुए आया एवं पुलिस की विधिक कार्यवाही से बचने के लिये घायल रामनिवास का गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही समस्त साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पास के क्षेत्र में जाकर मकाई का डंठल पत्ते एवं लकड़ी संग्रहित कर मृतक के शव को आग के हवाले करते हुए फैलाया हुआ तार हटाकर घटना स्थल से रफू चक्कर हो गया। 
जब बहरी पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने तत्काल लाश को कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया एवं आरोपी की तलाश की जाने लगी। पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि अनुज प्रताप सिंह जो आदतन शुअर का शिकारी है एवं असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है तथा घटना के बाद से ही गांव में दिखाई नहीं दे रहा है। जिस पर थाना प्रभारी बहरी उपनिरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर फरार चल रहे संदेही को पकड़ कर थाना लाया गया और कड़ाई से पॅूछ तॉछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करने के साथ ही अपराध में प्रयुक्त जीआई तार को भी बरामद करवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ