कुसमी सीईओ की मेहनत लाई रंग, खुले में शौच मुक्त के लिए बनकर तैयार हुआ सामुदायिक शौचालय
(✍️संतोष तिवारी)सीधी।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत ग्रामो को खुले में शौच से मुक्त एवं ग्राम पंचायतों को स्वच्छ ,सुंदर ग्राम बनाने के दिशा में सरकार अब शहरों की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में भी शौचालयों के निर्माण पर जोर दे रही है सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी, जिला पंचायत सीधी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला,आर ई एस के जिला कार्यपालन यंत्री हिमांशू तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में कुसमी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के निर्देश में इन दिनों पूरे कुसमी जनपद में लगभग 21 सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय बनाये जा रहे हैं जिनमे दर्जनों शौचालय बनकर तैयार हो चुके हैं जिनमे गोतरा ,खोखरा, टमसार ,धुपखड़ ,भुइमाण ग्राम पंचायते शामिल हैं यहाँ कार्य पूर्ण हो चुके हैं गोतरा में अष्ठभुजी देवी मंदिर के समीप 100 मीटर दूर बना सार्वजनिक शौचालय सचिव बी के शुक्ला ,रोजगार सहायक राजकुमार मिश्रा के मेहनत से रंग रोगन का भी कार्य पूर्ण हो चुका है जो देखते ही बनती है इसी तरह खोखरा ग्राम पंचायत भवन आगरियान मुहल्ला आदिवासी बस्ती के पास सचिव अनुराग मिश्रा के साथ कोई भी निर्माण कार्य अच्छा एवम उच्चक्वालिटी का हो खुद निर्माण स्थल तक पहुँचकर कार्यों की देख रेख करने वाले ऐसे एक्टिव खोखरा के सहायक सचिव मनोज यादव के प्रयासों से ग्राम पंचायत खोखरा का भी सामुदायिक शौचालय रंग बिरंगे रंग पेंटो से रंगा तैयार खड़ा है जो देखते ही बनता है ज्ञात हो गोतरा एवम खोखरा में जिस जगह सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है उस जगह हमेशा लोगों की आवाजाही के साथ हाट बाजार के साथ घनी बस्ती से जुड़ा स्थान है सचिवो द्वारा उपयुक्त जगह मे चयन करके निर्माण कराया गया है सरपंच सचिवो के प्रयासों से ही सामुदायिक शौचालय की सौगात गोतरा एवम खोखरा ग्रामवासियों को मिली है जहां गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हुआ है साथ ही आकर्षक रंग रोगन एवम स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाली चित्रकारी एवम कलाकृति भी बनाई गई है जो देखते ही बनती है इन शौचालयों में महिला एवम पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय बने हुए हैं साथ ही यूरिन टॉयलेट के अलावा1-1डब्लू यूजी टॉयलेट भी बनवाये गए है हाँथ धुलने के लिए आकर्षक बेसिन भी बनाई गई है।
यह मिलेगी सुविधा-
कुसमी जनपद के जिन 21 ग्राम पंचायतों में 21 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है शौचालयों में महिला पुरूषों के लिए अलग -अलग शौचालय के साथ इनमें यूरिन टॉयलेट के अलावा डब्लू यूजी टॉयलेट भी बनवाये जा रहे हैं इनमें 1-1 हाँथ धुलाई के लिए आकर्षक बेसिन भी बनाई गई है जहाँ हाँथ धुलाई के लिए साबुन भी रखे जाएंगे तथा पानी सप्लाई के लिए शौचालय भवन पर एक -एक प्लास्टिक टंकी रखवाई जाएगी सार्वजनिक शौचालयों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के निर्देशन में विशेष प्रकार के आकर्षक कलरो के रंग बिरंगे रंग रोगन एवम स्वच्छता के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करने जागरूकता का संदेश देने वाली चित्रकारी एवम कलाकृति भी बनाई जा रही हैं जिसका रख रखाव भी ग्राम पंचायते ही करेंगी।
3 लाख 90 हजार की लागत से हो रहा निर्माण-------
जब जब मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के कार्यकाल में कोई भी निर्माण कार्य पंचायत में होते हैं खासकर जनता से जुड़े निर्माण कार्य हो वो निर्माण कार्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण ही होते हैं बात चाहे घर घर बने शौचालयों की हो या फिर ग्राम पंचायत में बनाये जा रहे समुदायिक शौचालयों की हो या फिर अन्य निर्माण कार्यो की स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पूरे कुसमी जनपद में 21 ग्राम पंचायत स्तर तक सर्वजनिक जगहों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जहां कुछ पंचायतो में बनाये भी जा चुके हैं बांकी पँचायतो में कार्य अंतिम चरण में है इन सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवम रख रखाव के लिए ग्राम पंचायतों को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है इसमें प्रति सामुदायिक शौचालय 3लाख 90 हजार की राशि ग्राम पंचायतों को दी गयी है इसमें एस बी एम के जरिये 2लाख 10हजार,पंच परमेश्वर मद से 90 हजार और 90 हजार की राशि मनरेगा से दिए गये हैं।
0 टिप्पणियाँ