दारु पीने को लेकर गूंगे-बहरे से शराबियों ने की मारपीट ,पीड़ित की नहीं हो रही कहीं सुनवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दारु पीने को लेकर गूंगे-बहरे से शराबियों ने की मारपीट ,पीड़ित की नहीं हो रही कहीं सुनवाई




दारु पीने को लेकर गूंगे-बहरे से शराबियों ने की मारपीट ,पीड़ित की नहीं हो रही कहीं सुनवाई 


सीधी।
दारु पीने के लिए पैसों की मांग को लेकर शराबियों ने एक गूंगे बहरे व्यक्ति को बुरी तरह लहूलुहान कर घायल कर दिया पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की शाम पुलिस चौकी सेमरिया के ग्राम दुधमनिया के जमुना यादव पिता भगवतदीन यादव 50 वर्ष जो बचपन से ही गूंगे-बहरे हैं जो अपने घर से दूर सड़क के किनारे जंगल के मून्नारा के नीचे अपने मवेशियों को चराने गये हुए थे जहां दो शराबियों गुड्डा गोंड़ एवं जगजाहिर गोंड़ द्वारा ये कहा गया कि मवेशियों को चराने का पैसा देना पड़ेगा। गूंगे-बहरे जमुना यादव ने इशारे में कहा कि हमारे पास पैसे नहीं हैं। शराबियों ने कहा की मवेशियों को चराने के लिए कुछ खर्चा देना पड़ेगा हमें मदिरा दारू पीने जाना है। जमुना यादव यह सब बात नहीं समझ पाया और वो हाथ झटकते हुए आगे बढ़ गया पर शराबियों ने उसे पकड़ कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मार-मार कर लहूलुहान कर दिया।
इस घटना में इस गूंगे-बहरे जमुना यादव के साथ  इतनी बुरी तरह मारपीट की गई कि उसके मुंह और नाक से काफी खून बहने लगा तथा उसके कपड़े भी खून से लथपथ हो गए।
पूरी घटना की जानकारी उसकी पत्नी सावित्री यादव द्वारा देते हुए बताया गया कि पुलिस चौकी सेमरिया में मेरे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो मैं पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाऊंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ