खरीफ उपार्जन हेतु किसान करें पंजीयन ,अंतिम तिथि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खरीफ उपार्जन हेतु किसान करें पंजीयन ,अंतिम तिथि



खरीफ उपार्जन हेतु किसान करें पंजीयन ,अंतिम तिथि



खरीफ उपार्जन 2020-21 के तहत धान, ज्वार एवं बाजरा की फसल के लिए किसान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र में पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं। 
भू स्वामी एमपी किसान एप, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र, ई-उपार्जन पंजीयन एप एवं समिति स्तर पर स्थापित केन्द्र पर पंजीयन करा सकते हैं। वहीं सिकमीदार और वनाधिकार पट्टाधारी समिति स्तर पर स्थापित केन्द्र में पंजीयन करा सकेंगे। 
किसानों को पंजीयन हेतु जरूरी दस्तावेजों में पूर्व से पंजीकृत किसानों को किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। परन्तु बैंक खाता परिवर्तन की दशा में बैंक पासबुक की छायाप्रति, नवीन किसानों के लिए किसान को आधार नंबर की छायाप्रति समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत जारी सदस्य आईडी तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति देनी होगी। सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसानों को वन पट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति, पंजीयन में भूमि रकबा एवं बोई गई फसल की जानकारी गिरदावरी डाटाबेस ली जायेगी। पूर्व पंजीकृत किसान का विवरण, बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी विगत वर्ष के पंजीयन डाटा से ली जायेगी। किसान को बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर ओटीपी आधारित संशोधन की सुविधा है इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या होने पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर संपर्क करें। समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल धान कामन 1868 रुपए, ज्वार 2620 रुपए तथा बाजरा 2150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपज खरीदी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ