अब पुलिस अधीक्षक गणमान्य नागरिकों से करेेगें वन टू वन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब पुलिस अधीक्षक गणमान्य नागरिकों से करेेगें वन टू वन




अब पुलिस अधीक्षक गणमान्य नागरिकों से करेेगें वन टू वन


सीधी।

 पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा शहर में कानून व्यवस्था व समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अनूठी पहल शुरू की जा रही है। इसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन वन टू वन किया जायेगा। नागरिकों द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में भी लाने का प्रयास किया जायेगा। सुझावों में प्रमुख रूप से  सीधी जिले की यातायात व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, कोआपरेटिव फ्राड, लोन माफिया, ड्रग माफिया, जुंआ, सट्टा एवं अन्य सामाजिक बुराईयों को दूर किए जाने, बाल श्रमिक एवं महिलाओं से सम्बंधित घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु व अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग एवं महिला सशक्तिकरण एवं समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों तथा व्यवसायीगण जिसमें चिकित्सक, पत्रकार, सीए,अधिवक्तागण, व्यवसायीगण, ट्रांसपोर्ट.यूनियन के पदाधिकारी, एनजीओ के पदाधिकारी, हाथ ठेला,स्ट्रीट वेंडर के प्रतिनिधि, सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों के साथ पृथक-पृथक दिवस वन टू वन बैठक सम्वाद किए जाने की अवधारणा एवं उनके द्वारा प्रस्तुत सुझाव व उनकी पूर्ति की दिशा में आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रतिदिन प्रात: 10:30 बजे कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सीधी में मुलाकात-सम्वाद किया जाना प्रस्तावित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ