कोरोना काल की बहू: अब फिल्म के जरिये लोगो को किया जाएगा जागरूक, पुलिस प्रशासन द्वारा कराया गया फिल्म का निर्माण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना काल की बहू: अब फिल्म के जरिये लोगो को किया जाएगा जागरूक, पुलिस प्रशासन द्वारा कराया गया फिल्म का निर्माण




कोरोना काल की बहू: अब फिल्म के जरिये लोगो को किया जाएगा जागरूक, पुलिस प्रशासन द्वारा कराया गया फिल्म का निर्माण


। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा शार्ट फिल्मों के जरिए जागरूक किया जायेगा।  11 सितबंर 2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिरीक्षक  रीवा जोन चंचल शेखर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के द्वारा कोविड-19 के गाइड लाइन के संबंध में फिल्म (कोरोना काल की बहू) का प्रदर्शन किया गाया । जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को कोरोना  महामारी के प्रति जागरूक करना है । कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है । जिले में कोविड-19 के मरीजों का ऑकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए फिल्म का निर्माण कराया गया । उक्त फिल्म में कोविड-19 की गाइडलाइन एवं सावधानियों को फिल्माया गया है। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले,डीएसपी रमाशंकर पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक डॉ वंदना सिंह उपस्थित रहीं । उक्त फिल्म के निर्माण में रीवा नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, उन्होने फिल्म निर्माण हेतु स्थानीय कलाकार आफताब आलम को चुना जिन्होने पूर्व में बतौर अभिनेता एवं निर्देशक कई धारावाहिक,रंगमंच एवं फिल्मों में काम किया है। जैसे क्राइम पैट्रोल, लाल इश्क,सीआईडी, और फिल्म अतिथिदेवो भव:  ,फिल्म तीस मार खान, रहस्य आदि में महत्वपूर्ण कलाकार के रूप में काम किए हैं । इस फिल्म के जरिये उन्होने रीवा के नए कलाकारों को मौका दिया साथ ही रीवा को नए रूप में दिखाया उनका यूट्यूब चैनल भी है जिसमें स्थानीय कलाकारों को उनके प्रतिभा निखारने का मौका भी देते हैं । उक्त फिल्म के निर्माण के दौरान 15 दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया जहा स्थानीय कलाकारो का आडीशन लिया गया जिसमें 5 स्थानीय कलाकारों को योग्यता के आधार पर फिल्म में शामिल किया गया । फिल्म के  कार्यपालिक निर्माता शिवेंद्र सिंह बघेल नगर पुलिस अधीक्षक रीवा,फिल्म निर्माता,बाबला स्टूडिओ,फिल्म निर्देशक आफताब आलम,सहायक निर्देशक मानवी सिंह,गायक अमित कचेर,मुख्य कलाकार आफताब आलम एवं आलिया कुरैशी,सह कलाकार जयंत खन्ना,दीक्षा द्विवेदी एवं फरहत जैयब हैं।
ये है फिल्म की कहानी:

  कोरोना काल की बहू शार्ट फिल्म में अभिनेता देव की शादी होती  हैं बहू घर आती है बहू के कमरे में उसका पति जाता है तभी उसे खांसी आती है इसके बाद बहू सुहागरात नही मनाती व अपने पति को कोरोना की जांच कराने की सलाह देती है। सुबह देव अस्पताल जाता है जहाँ दूसरे दिन अस्पताल से सूचना मिलती है आप कोविड पॉजटिव है आप 14 दिन होम क्वारंटीन रहिये डाक्टर की सलाह लेते रहिये  14 दिन बाद फिर से जांच होती है रिपोर्ट निगेटिव आती है परिवार में खुशी की लहर देखी गई। इस फिल्म में यह दिखाया गया घर का कोई ब्यक्ति कोरोना पॉजटिव आता है उससे कैसा व्यवहार रखना है सोशल डिस्टेंस के साथ घर मे सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहना है ऐसे ही हम व मेरा परिवार कोरोना से बच सकते हैं।  
पुलिस अधीक्षक ने की जिलेवासियों से अपील
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक-4 में जनजीवन करीब-करीब सामान्य हो चुका है। कारोबार और कार्यालयों को खोला जा चुका है। अनलॉक में लोगों की सुविधा के लिए कई तरह की रियायतें दी गई हैं। श्री कुमावत ने कहा कि अभी संक्रमण टला नहीं है, इसलिए लोग सजग और सतर्क होकर घर से निकलें और कार्य करें। इसलिए अनलॉक में कोरोना की गंभीरता को नहीं भूलें और अनलॉक में भी लॉकडाउन की तरह कोरोना से बचाव संबंधी नियमों और हिदायतों का पालन करें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय तथा सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है। सतर्कता ही सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय है। आज जब बाजार,दुकानों और सड़कों पर भीड़ बढ़ रही है, वहां शारीरिक दूरी और मास्क सुरक्षा के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। लोग अपनी सुरक्षा का ख्याल सबसे ज्यादा रखें। संक्रमण का अगर कोई भी लक्षण नजर आता है तो जल्द से जल्द जांच करा लें। सेहत का बेहतर रूप से ख्याल रखें और अपने साथ समाज को भी संक्रमण से मुक्त रखें। घर से निकलने पर मास्क पहनें और सैनिटाइजर अपने साथ अवश्य रखें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, सड़कों-गलियों में खड़े हो चर्चा में नहीं लग जाएं। बाजार, दुकान एवं सड़क पर शारीरिक दूरी के नियमों का विशेष रूप से पालन करें। बाहर से आएं तो हाथों को अच्छे से धोने और स्वच्छता को देखते हुए ही घर में प्रवेश करें। बाहरी सामानों खासकर फल-सब्जी को अच्छे से धोकर और पकाकर उपयोग में लाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ