अब छात्र पास होंगे ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से: जानिए क्या है ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के नियम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब छात्र पास होंगे ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से: जानिए क्या है ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के नियम



अब छात्र पास होंगे ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से: जानिए क्या है ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के नियम



उच्च शिक्षा मंत्री Dr Mohan Yadav ने कहा है कि मध्यप्रदेश की ओपन बुक परीक्षा प्रणाली की सभी ओर सराहना हो रही है। देश के अन्य राज्यों में भी इस परीक्षा प्रणाली को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों द्वारा ओपन बुक परीक्षा के लिये घोषित समय-सारणी के अनुसार समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ 30 सितम्बर तक पूर्ण कर ली जायेंगी। परीक्षा परिणाम 30 अक्टूबर तक घोषित किये जायेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन का 50 प्रतिशत तथा विगत सत्र अथवा सेमेस्टर के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत जोड़कर घोषित किया जायेगा। इसी तरह स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के लिये ओपन बुक परीक्षा के प्राप्तांक का 50 प्रतिशत तथा पूर्व वर्षों के प्राप्तांक का 50 प्रतिशत जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न-पत्र संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल/एसआईएस पर अपलोड किये जायेंगे। प्रदेश में महाविद्यालयों, हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूलों को सम्मिलित करते हुए एक हजार से अधिक उत्तर-पुस्तिका संग्रहण केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के कुल 1252 महाविद्यालयों के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये अब तक 4 लाख 12 हजार 575 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम में एक लाख 47 हजार 114 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिये पंजीयन कराया है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश के समय प्रथम किश्त की राशि न्यूनतम रुपये एक हजार जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एक अक्टूबर, 2020 से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इसके लिये 774 अतिथि विद्वानों की मेरिट-लिस्ट जारी कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ