पुलिस विभाग में नौकरी के नाम पर युवतियों से ठगी,पीड़ित युवतियों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
(✍️आर.बी.सिंह,राज) सीधी।
जिले में पुलिस में नौकरी के नाम पर युवतियों को ठगने का मामला स्टार समाचार को मिला जिस पर स्टार समाचार ने खुद ठगी करने वाले आरोपियों का स्टिंग ऑपरेशन किया। जहां आरोपी युवती पुलिस में नौकरी दिलाने का दावा करते हुए पैसे की मांग कर रही थी। इस मामले की पीड़ित युवतियों ने पुलिस कप्तान पंकज कुमावत को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। जहां पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
क्या था पूरा मामला:-
सीधी जिले में पुलिस के नाम पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहुत दिनों से एक गैंग सक्रिय है जो कॉलेज के लड़कियों को अपना शिकार बनाया करता है। ये खबर जैसे ही मीडिया टीम को लगी तो मीडिया ने पुलिस में नौकरी मांगने के नाम पर आरोपी युवती का स्टिंग किया गया जिसमें यह बात खुलकर सामने आई। वहीं आरोपियों की शिकार बनी युवतियां भी सामने आई हैं।
ठगी के शिकार हुई अंकिता तिवारी पिता कामता प्रसाद तिवारी ,दुर्गा सिंह चौहान पिता बैकुंठ प्रताप सिंह चौहान, महिमा तिवारी पिता दामोदर प्रसाद तिवारी सभी सीधी में रहकर आईएएस बनने का सपना लेकर पढ़ाई करती हैं और कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। पीड़िता छात्राओं द्वारा पुलिस कप्तान को दिए शिकायती आवेदन के अनुसार बताया गया कि अगस्त महीने में स्टेडियम के सामने बर्तन की दुकान के संचालक द्वारा अपने दुकान में आने वाली युवतियों को अपनी बातों में फंसाकर पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक मोबाइल नंबर 9685974952 दिया था जो रेखा नाम की महिला का था। जहां पीड़िता द्वारा जब संपर्क किया गया तो उसे पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के सामने स्थित कमरे में बुलाकर 1500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से तीनों युवतियां का पैसा लेकर एक फॉर्म भरवाया गया था तथा 3 अगस्त को शहडोल ट्रेनिंग के लिए बोला गया था। वहीं आरोपियों के द्वारा ट्रेनिंग के नाम पर पीड़ित युवतियों से प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5000 रुपये मांगा गया था। जहां युवतियों ने बताया कि एक 1000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से हम लोग दिए थे। बताया गया कि आरोपी युवती एक अन्य युवती को अपने कमरे में लाकर उर्मिला नाम की महिला को कोतवाली टीआई बताई थी। जिसने अपने मोबाइल नंबर 7898794703 से आरोपी युवती रेखा की सीनियर तथा कोतवाली टीआई बनकर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1000 फिर से जमा कराई थी।
तलाश में जुटी पुलिस:-
पूरा मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित युवतियों ने बताया कि स्टार समाचार का साथ मिलने के बाद उनमें हिम्मत आई है। इसलिए पुलिस कप्तान के पास शिकायत करने पहुंची हैं। वहीं पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है खबर लिखे जाने तक दो जगह छापेमारी की गई है लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्त में नहीं आए थे।
0 टिप्पणियाँ