सीधी।। बजाज फाइनेंस कंपनी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
(आर.बी.सिंह,राज) सीधी।
पुलिस द्वारा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही के बाद अब बजाज फाइनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। घरेलू सामानों में छूट का लालच देकर पैसा जमा कराने के बाद वादा खिलाफी करने की बात कही गई है।
बताया गया है कि शहर के दक्षिणी करौदिया नागमंदिर के पास पिछले कुछ वर्षों से बजाज फाइनेंस कंपनी संचालित की जा रही है। दुकानदारों और एजेंटों द्वारा बुलेटिंग वितरित कर प्रचारित किया गया है कि कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान, उपकरण खरीदने पर छ: हजार कैशबैक का वाउचर दिया जाएगा। छूट बतौर तीन हजार रूपये में बिजली बिल का 15 सौ रूपये, डीटीएच, टीव्ही रिचार्ज 15 सौ रूपये दिया जाएगा। छूट के लालच में कुछ लोगों ने वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रीज व एसी खरीद लिया है। कंपनी द्वारा सामग्री की राशि किस्तो में बचत खाते से लेने की शर्त पर श्रीमती रजनी अवधिया, राकेश अवधिया ने एक-एक वाशिंग मशीन फाइनेंस कराया है। जिसकी कीमत 16 हजार रूपये रही है जिसे 10 किस्त में वापस करने 1602 रूपये बचत खाते से जमा कराने के लिए कहा गया था। कंपनी द्वारा उक्त राशि हर महीने बचत खाते से काट ली जाती रही और इस दौरान कहा गया कि तीन किस्त जमा होने के बाद छ: हजार का वाउचर दे दिया जाएगा किन्तु अभी तक कोई वाउचर नहीं दिया गया है। उपभोक्ता द्वारा लगातार 7 किस्ते नियमित तौर पर बजाज कंपनी को जमा की जा चुकी है। छूट वाले वाउचर की मांग करने पर हीलाहवाली की जाती रही और अब तो कहा जाने लगा है कि जब कंपनी द्वारा वाउचर दिया जाएगा तभी दे पाएंगे। कर्मचारियों द्वारा दिये गये जवाब के बाद उपभोक्ता ने तीन किस्त रोकने की लिखित सूचना कंपनी को दे दी है। फिलहाल, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस द्वारा शुरू की गई कार्यवाही के बाद विभिन्न कंपनियों से ठगे जाने वाले उपभोक्ताओं ने शिकायत करनी शुरू कर दी है। कंपनी के नाम पर उपभोक्ताओं से की गई धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ