पंजीयन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने खरीफ उपार्जन हेतु होने वाले पंजीयन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि पंजीयन केन्द्र में सभी उपलब्ध संसाधनों में आवश्यक सुधार करते हुए तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि पंजीयन प्रारंभ होने के पूर्व ही कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग गिरदावरी के डाटा का सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारियां सही हैं तथा दावा-आपत्तियों का समय से निराकरण कर लिया गया है। सभी कृषि विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत पंजीयन केन्द्रों का नियमित भ्रमण कर पंजीयन की स्थिति में निगरानी रखेंगे तथा किसानों को पंजीयन कराने हेतु आवश्यक सूचना देंगें। उन्होने निर्देशित किया है कि किसानों को पंजीयन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो यह सुनिश्चित करें। प्रत्येक पंजीयन केन्द्र में दो गज की दूरी, मास्क तथा सेनेटाइजेशन का ध्यान रखा जाए। किसानों से केवल पंजीयन के लिए निर्धारित दस्तावेज ही लिए जाएं। पंजीयन करते समय जानकारी दर्ज करने विशेषकर बैंक खाता की जानकारी में विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने पंजीयन के समय पंजीयन की नियमित निगरानी रखने एवं समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने खरीफ उपार्जन के लिए सभी किसानों के पंजीयन की कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की सामस्या नहीं हो यह सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ