तीन दिन में नही हटा अतिक्रमण तो होगी कार्रवाई,चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन दिन में नही हटा अतिक्रमण तो होगी कार्रवाई,चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प



तीन दिन में नही हटा अतिक्रमण तो होगी कार्रवाई,चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प




(✍️शिवपूजन मिश्रा )सीधी।

 बहरी बाजार में चौराहों व रोड के किनारे अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण करना फिर से शुरू हो गया है। अतिक्रमणकारी सीधी-हनुमना, सिंगरौली रोड एवं बस स्टैंड बाजार के चौतरफा गोमतियां रखना शुरू कर दी गई है। जिससे आए दिन बाजार में यातायात प्रभावित होता है, यहां तक कि कई बार तो दुर्घटनाओं की संभावनाएं बन जाती हैं।  पिछले समय में बहरी को गोमतीयों व अवैध कब्जों से प्रशासन के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया था,लेकिन फिर से अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा करना शुरू कर दिए हैं। जहां तेज तर्राट बहरी तहसीलदार आंचल अग्रहरी,आशीष मिश्रा  हल्का पटवारी बहरी द्वारा रोड में उतर कर बाजार व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बाजारों में घूम-घूम कर सभी अतिक्रमणकारियों को  हिदायत  दी है कि अवैध कब्जा व गुमटीओ का अतिक्रमण हटा ले जिससे कि बाजार की व्यवस्था सुचारू रूप से बना रहे और यातायात भी प्रभावित ना होकर सुगम बना रहे,तहसीलदार ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को तो अब कानून का डर ही नहीं रह गया,अगर यहां अतिक्रमण तीन दिवस के अंदर नहीं हटाते तो प्रशासनिक कार्यवाही करके उनके अतिक्रमण हटा दिए जायेगा। तहसीलदार का उक्त फरमान सुन कर अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प की स्थिती बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ