जानिए सिंगरौली जिले के किस विधायक ने मुख्यमंत्री से सीधी को संभाग बनाने की मांग की
(✍️आर.बी.सिंह,राज) सीधी।
सिंगरौली जिले के सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लल्लू वैस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में सीधी जिले को सिंगरौली के साथ जोड़कर संभाग बनाने की मांग की है।
सिंगरौली विधायक श्री वैस ने अपने पत्र क्रमांक 777 दिनांक 12 सितंबर 20 में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि सीधी और सिंगरौली को जोड़कर सीधी जिले को संभाग बनाया जाए। उन्होंने पत्र में शहडोल जिले का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह शहडोल जिले से उमरिया और अनूपपुर को पृथक से जिला बनाकर शहडोल को संभाग बनाया गया है उसी तरह सीधी जिले का हिस्सा रहे सिंगरौली को अलग जिला बनाने के उपरांत अब सीधी और सिंगरौली को जोड़कर सीधी को संभाग बनाया जाए।
विधायक ने एक अखबार के पत्रकार से कहा
*सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैस की ये चिट्ठी लीक होकर अभी कुछ घंटे पहले एक अखबार के पत्रकार' के हाथ लगी, जिस पर जब उनसे संपर्क कर इस चिट्ठी की सत्यता के बारे में जानना चाहा तो सिंगरौली विधायक श्री वैस ने एक अखबार के पत्रकार के हाथ लगी इस चिट्ठी के बारे में पहले तो आश्चर्य व्यक्त किया परंतु इसकी पुष्टि की और कहा कि उन्होंने ऐसा पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम लिखा है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वो अभी ये पत्र को मुख्यमंत्री को प्रेषित नहीं कर पाए हैं और जब वो भोपाल जाएंगे तो व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके ये पत्र देकर वो सीधी को संभाग बनाने की मांग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ