उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल,बिजली की अघोषित कटौती की मनमानी से लोगों में भारी नाराजगी ,ददुआ ने दी आंदोलन की चेतावनी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल,बिजली की अघोषित कटौती की मनमानी से लोगों में भारी नाराजगी ,ददुआ ने दी आंदोलन की चेतावनी




उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल,बिजली की अघोषित कटौती की मनमानी से लोगों में भारी नाराजगी ,ददुआ ने दी आंदोलन की चेतावनी


सीधी/कुसमी।(संतोष तिवारी)



एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओ बिजली,सड़क ,पानी पर विशेष जोर देते हुए प्रदेश वासियों को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने,बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं लेकिन विधुत वितरण केंद्र मड़वास में जबसे जे ई के रूप में मनीष सिंह पटेल आये हैं 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराना तो दूर पूरे दिन और रात में 8 घण्टे भी बिजली नही रहती अगर नाम के लिए एकाद घण्टे बिजली भी आती है तो लोवोल्टेज ही रहती है जिससे कूलर पंखे चलना तो दूर बिजली की पर्याप्त रोशनी भी नही रहती बिजली आपूर्ति चरमराने के कारण लोगों का आमजनजीवन उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल है बिजली कटौती उपभोक्ताओ को भारी पड़ रही है बरसात के अंधेरी रात मे बिजली कटौती के कारण लोग घरों से बाहर बैठने को मजबूर हैं लेकिन विधुत महकमा के जिम्मेदार अधिकारी मनीष सिंह पटेल शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बरसात के कारण उमस बढ़ गई है उमस बढ़ने से लोग हमेशा पंखा ,कूलर के सामने ही बैठते हैं लेकिन लोगों को कूलर पंखे के हवा लेना मुनासिब है ऐसे में बिजली कटौती होते ही लोग दिन एवम रात में चिपचिपी गर्मी से बेहाल हो जाते हैं 2 हप्ते से लगातार दिन और आधी आधी रात तक गाँव गाँव तक बिजली ठप्प हो जाती है अगर आती भी है तो जुगनू की तरह  जिससे घरों में रहने वाली गृहणियां एवम बच्चे भी गर्मी से छटपटाते रहते हैं रात के समय मे आलम तो यह रहता है कि बिजली के गुल होने पर लोगों की नींद हराम हो जाती है बिजली के बगैर घरों के अंदर लोग पूरी तरह से परेशान हैं मजबूर होकर लोग अभियंता की मोबाइल पर शिकायतें भी कर रहे हैं लेकिन अभियंता शिकायतों की अनदेखी कर उल्टे उपभोक्ताओं को ही पाठ पढ़ाने लगते हैं  बिजली फाल्ट होने का हवाला और ऊपर से बिजली कटौती करने की बात को कहकर  बात को समाप्त कर दिया जाता है मनमानी बिजली कटौती को लेकर पूरे धुँआडोल, भदौरा से लेकर कुसमी तक अंचल के लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है कांग्रेस महामंत्री आनन्द सिंह ददुआ ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 1 सप्ताह के भीतर मड़वास डी सी में बिजली 24 घण्टे नही रहती तो ग्रामीण जनो के साथ चक्काजाम आंदोलन करूँगा जिसकी जवाबदारी बिजली विभाग की होगी ।

मझिगवां सरपंच के नृतत्व में सैकड़ो किसान पहुँचे थे डी सी कार्यालय -----------

बिजली की मनमानी एवम अघोषित कटौती की समस्या को लेकर आमजन विपक्ष से लेकर भा ज पा के शासनकाल में भा ज पा सत्ता पक्ष  के नेता भी अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं 2 दिन पहले भा ज पा नेता एवम मझिगवां ग्राम पंचायत के सरपंच संजय सिंह,मड़वास सरपंच एवम भा ज पा नेता रामभजन जायसवाल, के साथ चँदोही डोल के उपसरपंच भा ज पा नेता रोहणी रमण मिश्रा सहित अन्य भा ज पा नेता एवम ग्रामीण जन बिजली समस्या को लेकर जे ई मड़वास से मिलने विद्युत कार्यालय पहुँचे थे लेकिन इसके बावजूद भी मनमाने जे ई साहब की मनमानी बनी हुई है ऐसे में तो यही सिद्ध  हो रहा है की जे ई साहब को भा ज पा के जनप्रतिनिधियों की भी आवाज उनके कानों तक नही गूंज पा रही है या फिर उनकी मांग को अनदेखी करने के पीछे कहीं भा ज पा की शिवराज सरकार की मंशा पर पानी फेरना तो नही है ।

इनका कहना है---------👇👇

(1)अर्जुन सिंह परिहार (धुँआडोल)----दिन और रात में 20 बार से भी ज्यादा बिजली की कटौती होती है इसी तरह रात में लो वोल्टेज से कूलर पंखे सब बन्द पड़े हैं उमस भरी गर्मी से बहुत ही बड़ी समस्या है अगर यही हाल रहा तो जनता के साथ आंदोलन करेंगे ।

(2)मीरु कोल(निधपुरी) ---बिजली की बहुत ही बड़ी समस्या है रात रात भर मच्छर काटते हैं गर्मी से व्याकुल होकर बच्चे भी रोते रहते हैं।

(3)मनधारी जायसवाल दरीमाडोल---बिजली न रहने से लोग बीमार हो रहे हैं बरसाती सीजन में कीड़े मकोड़ो का डर बना रहता है अगर यही हाल रहा तो ददुआ संग आंदोलन करेंगे ।

(4)कोमल गुप्ता कुसमी-----कुसमी में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है बिजली रहती ही नही अगर  रहती भी है तो जुगनू की तरह पंखे हिलते हैं लेकिन चलते नही। 

(5)रामबहादुर प्रजापति टंसार-----बरसात का मौसम है मेरे टोले में सैकड़ो घर नदी के किनारे है 2 हप्ते से बिजली ठप्प है दिन के साथ आधी आधी रात तक बिजली नही रहती बिजली आती भी है तो जीरो बोल्टेज रहती है जिससे कूलर पंखे हवा नही दे पाते।

(6)आनंद सिंह ददुआ( महामंत्री कांग्रेस पार्टी एवम समाजसेवी)------बिजली की समस्या क्षेत्र में कई दिनों से बनी हुई है इस सम्बंध में डी सी मड़वास के जे ई को भी अवगत करा चुका हूं लेकिन कोई सुधार नही हो रहा है अगर यही रवैया रहा तो 1 हप्ते बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस के नृतत्व में कुसमी मझौली के कार्यकर्ताओ एवम किसानों के साथ विद्युत वितरण केंद्र मड़वास का घेराव करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ