कर्नल मनीष सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत,ॠतिक रोशन के साथ किया था किरदार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कर्नल मनीष सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत,ॠतिक रोशन के साथ किया था किरदार



कर्नल मनीष सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत,ॠतिक रोशन के साथ किया था किरदार




(✍️आर.बी.सिंह,राज) सीधी।


सीधी जिले के ग्राम पंचायत नौगवां धीर सिंह अन्तर्गत ग्राम बसौड़हा निवासी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के परिवार के सदस्य कर्नल मनीष सिंह चौहान की सड़क हादसे में दुःखद मौत हो गई है। वो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तैनात थे। 
आज सुबह करीब 5:30 बजे कर्नल मनीष सिंह चौहान अपनी टोली के साथ बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहे थे इसी दौरान जीप का टायर फटने से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। उनके साथ कार में मौजूद मेजर नीरज शर्मा का भी हादसे में निधन हो गया जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
कर्नल मनीष सिंह चौहान के निधन की खबर आग की तरह फैलते ही सीधी जिले के साथ समूचे विंध्य क्षेत्र में मातम छा गया। कर्नल मनीष सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तैनात थे और हादसे के वक्त मैलेट्री एक्सरसाइज में भाग लेने राजस्थान जा रहे थे। उनकी कार बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रही थी उसी दौरान कार का टायर फटने से यह हादसा घटित हुआ। 
उनके पिता रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी इंजीनियर वंश बहादुर सिंह चौहान के रीवा में सिरमौर चौराहा के समीप स्थित मकान में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता आज दिन भर लगा रहा। कर्नल मनीष सिंह चौहान का परिवार रीवा में ही सेटल है। उनकी शिक्षा सैनिक स्कूल रीवा से शुरू हुई थी।
ॠतिक रोशन के साथ किया था किरदार:-

कर्नल मनीष सिंह चौहान ने एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म लक्ष्य में एक किरदार भी निभाया था जिसकी काफी सराहना की गई थी।

परसों होगा अंतिम संस्कार:-

कर्नल मनीष सिंह के परिवार के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने स्टार समाचार को बताया कि कर्नल स्व. सिंह का पार्थिव शरीर कल रविवार की शाम तक रीवा पहुंचेगा तथा परसों उनका अंतिम संस्कार रीवा या फिर उनके पैतृक गांव सीधी में होगा इसका निर्णय लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ