अभिनेत्री रागनी को ड्रग्स मामले को लेकर सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया,पूछताछ जारी
बेंगलुरु।
ड्रग से जुड़े एक केस में केंद्रीय अपराध शाखा ने शुक्रवार सुबह-सुबह पहले कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के बेंगलुरु स्थित घर पर छापा मारा और अब CCB की एक टीम ने एक्ट्रेस को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीबी का एक दल सुबह छह बजे रागनी के आवास पर पहुंचा था
मालूम हो कि इससे पहले सीसीबी ने अभिनेत्री को तलब किया था लेकिन अभिनेत्री ने सीसीबी अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार तक का समय मांगा था लेकिन पुलिस ने उनके इस अनुरोध को खारिज कर दिया था और उन्हें शुक्रवार को पेश होने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी #tweet करके कहा था कि मैं ये बात जानती और समझती हूं कि एक नागरिक के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं विनम्रतापूर्वक किसी भी पूछताछ में शामिल हो। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से मेरा कोई संबंध भी नहीं है जिसकी सीसीबी पुलिस जांच कर रही है।
मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था जिनपर कन्नड़ फिल्म उद्योग की गायको और कलाकारों को मादक पदार्थ को आपूर्ति करने का आरोप भी लगा है।
जिसको लेकर सीसीबी ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ