लॉकडाउन की बंदिशें हटने के बाद पहला रविवार :बाजारों में दिखा चहल पहल
भोपाल।
कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च से लगातार 5 महीने तक लॉक डाउन कर दिया गया था वही सभी बाजार, दुकान एवं परिवहन सब कुछ बंद थे यहां तक की लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी इसको लेकर अभी हाल ही में सरकार द्वारा जिलों के शहरों में शनिवार या रविवार को लॉकडाउन करने की घोषणा की गई थी ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को लॉक डाउन की घोषणा थी जिसमें कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय द्वारा रविवार को भी लॉकडाउन को हटाने की घोषणा की गई जिसमें अब बाजारों में चहल पहल होने लगी।वहीं आज
भोपाल में आज लॉकडाउन की बंदिशें खत्म होने के बाद पहला संडे है। पहली बार रविवार को चहल-पहल देखने को मिल रही है। करीब साढ़े पांच महीने बाद शहर के सबसे खूबसूरत और पहचान लेक-व्यू पर वही रंगत नजर आई। परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे लोग बोटिंग का मजा लेते देखे गए। लड़के-लड़कियां भी मस्ती करते हुए सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहे। हालांकि, अभी क्रूज में बैठकर बड़े तालाब का नजारा देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उसे दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इधर, एक बार फिर रविवार को न्यू मार्केट खुल गया। दुकानें अपनी क्षमता से खुलीं। लोग भी खरीदारी करने पहुंचे। लोगों ने रविवार का लॉकडाउन हटने के निर्णय को सही ठहराया।
लेक-व्यू पर घोड़े की सवारी करती युवती।
लेक-व्यू पर एक बार फिर लोग सेल्फी लेते नजर आए।
यह भी जान लें लेक-व्यू में अभी बोट में क्षमता से आधे लोग ही बैठाए जा रहे हैं।क्रूज को अभी शुरू नहीं किया गया है। उस पर काम चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ