मादा भालू के हमले से पिता-पुत्र हुए घायल पुत्र गया था शौच के लिये बाहर
✍️आर बी सिंह राज✍️
सीधी।
सीधी जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व कुसमी रेंज अंतर्गत रुंदा गांव के निवासी राजाराम सिंह पिता सोहन सिंह उम्र 40 वर्ष एवं इनके पुत्र समरथ सिंह पिता राजाराम सिंह उम्र 18 वर्ष पिता एवं पुत्र दोनों को भालू ने हमला कर घायल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पुत्र सुबह शौच के लिए बाहर निकला हुआ था तभी मकाई खाने आई मादा भालू जो अपने बच्चे के साथ मकाई के खेत में थी उसने अचानक 18 वर्षीय युवक के ऊपर हमला कर दिया। युवक का हल्ला गुहार सुनकर उसके पिता जब बीच बचाव के पहुंचे तो मादा भालू ने पुत्र को छोड पिता पर भी हमला कर दिया जिससे पिता एवं पुत्र दोनों घायल हो गये और कुछ देर बाद मादा भालू अपने बच्चे के साथ जंगल की ओर चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही रुंदा के वन रक्षक अशोक गौतम द्वारा कुसमी रेंज आफीसर सीएल कोल से संपर्क करते हुए कुसमी से वन विभाग का स्पेशल वाहन मंगवाया गया जिस पर बैठाकर पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया जहां दोनों पिता-पुत्र का इलाज चल रहा है। वन विभाग के रेन्जर सी एल कोल द्वारा दोनों पिता-पुत्र को एक एक हजार रुपए की सहायता राशि दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ