भाजपा नेत्री शामिल हुई कांग्रेस में , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दूसरे पर साधा निशाना
भोपाल।
पारुल साहू के कांग्रेस में शामिल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा की कांग्रेस में व्यक्तियों का टोटा है। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी ढूंढ रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में सब आयतीति लोग है। जो स्थिति कांग्रेस की है वही इस आयतीति लोगों की भी रहेगी। कमल नाथ के ग्वालियर दौरे पर नरोत्तम मिश्रा बोले, चुनाव है उनका स्वगत है। लेकिन कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तब क्यों ग्वालियर नहीं गए थे।
केंद्रीय कृषि विधेयक पर कांग्रेस के विरोध पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस तो विरोध करेगी ही। कांग्रेस ने किसानों के हित में कभी काम नहीं किया। कांग्रेस के लिए यह विधेयक किसान विरोधी है ।
मुख्यमंत्री शिवराज के उज्जैन दौरे पर बोले कि, रोज गरीबों के कल्याण के लिए कार्यक्रम हो रहे है। पूरे 15 महीनो में जो कांग्रेस ने काम नहीं किए वो हमने 7 दिनों में कर दिए।
इमरती देवी वायरल वीडियो में बोले गृहमंत्री:-
इमारती देवी के डिप्टी सीएम बनने वाले वायरल वीडियों पर नरोत्तम मिश्रा ने बोला कि सिंधिया और शिवराज सक्षम है। वहीं कांग्रेस के सवाल उठाने पर बोले कि इसमें भी कांग्रेस को दिक्कत है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना:-
कमलनाथ बोले- पारुल साहू की घर वापसी है, इनका पूरा परिवार कांग्रेस में रहा
शिवराज जेब मे नारियल लेकर चलते हैं जहां मौका मिलेगा फोड़ देंगे
प्रदेश को बीजेपी ने कलंकित किया
मुझे दिल्ली जाने में शर्म आती है वहां लोग कहते हैं उसी प्रदेश से हो जहां सब बिकने को तैयार हैं
हमारे प्रजातंत्र के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उसका फैसला चुनाव में होगा
नौजवान और किसान पीड़ित हैं,
जो पैसा शिवराज बांट रहे वो प्रीमियम हमने दिया
पारुल साहू का स्वागत है कांग्रेस में हैं, इनके पिता जी हमारे पुराने साथी हैं
0 टिप्पणियाँ