सबको साख,सबका विकास कार्यक्रम का किसानों ने सी एम का सुना संवाद,समिति प्रबंधक के बुलावे पर पहुँचे सैकड़ो किसान
(✍️संतोष तिवारी) सीधी/कुसमी।
-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से हर दिन लगातार 8 दिनों से मध्यप्रदेश शासन एवम जिला प्रशासन के निर्देशन में गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टेलीकॉम लाइव प्रसारण के माध्यम से संवाद कर रहे हैं उद्बोधन कर रहे हैं जिसका लाइव प्रसारण 8 दिनों से कुसमी जनपद अंतर्गत विभिन्न विभागों में सी एम लाइव प्रसारण को संवाद के माध्यम से लोगों को दिखाया एवम सुनाया जा रहा है इसी तार्यत्म्य में सेवा सहकारी बैंक कुसमी में जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह की मौजूदगी में कुसमी के किसानों का आर्थिक एवम सामाजिक सुदृढ़ीकरण ,मत्स्य पालको के विकास हेतु कार्यशील बीमा साख योजना के हितग्राहियों पशुपालकों के समृद्धि हेतु सरकार की आर्थिक पहल के साथ सबको साख,सबका विकास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जी का लाइव संवाद कार्यक्रम सहकारी बैंक कुसमी में सैकड़ो किसान एवम सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित कुसमी से जुड़े हितग्राहियों को टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया एवम सुनाया गया लाइव संवाद कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में वरिष्ठ समाजसेवी एवम समिति प्रबंधक कुसमी जितेंद्र गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनके ही प्रयासों सैकड़ो किसान उनके बुलावे पर सी एम के लाइव संवाद को देखा और सुना सभी किसानों को श्री गुप्ता द्वारा नास्ता,चाय भी खिलाया गया इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक शेरबहादुर सिंह,समिति प्रशासक एम के आगासे,समिति प्रबंधक जितेंद्र गुप्ता,समिति प्रबंधक भुइमाण विनय सिंह,सहायक प्रबंधक दलबहादुर सिंह ,संतोष त्रिपाठी,कैशियर सूर्यमणि सोनी,आपरेटर अजय कुमार साहू, सभाजीत सेन,भृत्य सूर्यभान सिंह के साथ किसान जनो में बृजभूषण सेन,रामदरश पनिका,रोहित कुमार सेन,बलभद्र गुप्ता,तारा बंशल, नारायण यादव,मंगल सिंह,महावीर सिंह,हीरासिंह,रामनारायण ,चित्रसेन सिंह,उमेश तिवारी,मनीष तिवारी सहित अन्य किसान उपस्तिथ थे
0 टिप्पणियाँ