डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलॉम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं की सूची जारी
दावा -आपत्ति की अंतिम तिथि 18 सितंबर
सीधी ।
जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलॉम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना सीधी जिले में शासकीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने प्रत्येक संकाय के सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र एवं छात्रा का निम्न विवरणानुसार चयन किया गया है। यदि निम्न चयन सूची से अधिक सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र एवं छात्रा है, तो दावा आपत्ति 18 सितंबर तक प्रस्तुत करें। नियत दिनांक तक दावा आपत्ति प्राप्त न होने पर निम्न चयन सूची में अंकित छात्र/छात्रा का देयक कोषालय में प्रस्तुत किया जाकर भुगतान कर दिया जावेगा। भुगतान पश्चात यदि दावा आपत्ति प्राप्त होता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्राचार्य का होगा। जारी सूची अनुसार गणित छात्र आदर्श कुमार दीक्षित 93.6 प्रतिशत, गणित छात्रा शालनी उपाध्याय 84.2 प्रतिशत, जीव विज्ञान छात्र शिवम गुप्ता 90.8 प्रतिशत, जीव विज्ञान छात्रा साक्षी सिंह 93.2 प्रतिशत, वाणिज्य छात्र शिवार्चन शुक्ला 88.8 प्रतिशत, वाणिज्य छात्रा कोमल सिंह चौहान 82.8 प्रतिशत, कला छात्र मनीष कुमार त्रिपाठी 90.8 प्रतिशत, कला छात्रा रिशू तिवारी 92 प्रतिशत, कृषि छात्र दीपेन्द्र सिंह 89.6 प्रतिशत, कृषि छात्रा साक्षी तिवारी 89.4 प्रतिशत, व्यावसायिक छात्र सचिन सिंह बघेल 67.5 प्रतिशत एवं गृह विज्ञान छात्रा शिवाली पाण्डेय 75.4 प्रतिशत अंक अर्जिक किये हैं।
0 टिप्पणियाँ