मझौली अंचल में अन्य राज्यों से आये झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार,गरीबों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली अंचल में अन्य राज्यों से आये झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार,गरीबों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़




मझौली अंचल में अन्य राज्यों से आये नीमहकीमों की भरमार,गरीबों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़


अश्लील हरकतें व दबंगई पर भी उतारू

सीधी/मझौली।


मझौली उपखंड में कई वर्षों से झोलाछाप बाहरी डॉक्टर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर काली कमाई से क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाना चालू कर दिए है इस काली कमाई से एक ओर जहां शासकीय योजनाओं का लाभ देने में सफल हो रहे हैं वही 4-6 गुंडों की टोली भी क्षेत्र में बना रखे हैं जिनके माध्यम से अब गरीबों का शोषण तो कर ही रहे हैं साथ ही अश्लील हरकतें पर उतारू हो गए हैं ऐसा ही ताजा मामला मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास से आया है जहां एक बंगाली डॉक्टर जो महखोर और कमचढ़ गांव के बॉर्डर में मिनी नर्सिंग होम संचालित कर गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ तो करता है वहीं साथ ही शोषण एवं अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया गया है। लोगों को डरा धमका कर तबीयत स्वस्थ ना होने पर भी पैसा ऐठ लेता है।हरिजन समुदाय के एक युवक रमेश साकेत जो महखोर का निवासी है मीडिया के सामने दर्द बयां करते हुए बताया कि हमारे लड़के एंव पत्नी की तवियत खराब थी जिन्हें लेकर बाहर से आकर मिनी नर्सिंग होम चला रहे बंगाली डॉक्टर के यहां गया था जो हमे बाहर कर मेरे पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा जिसका विरोध करने पर बिना बच्चे को ठीक किए हुए 2000 रुपए भी ले लिया और धमकी देने लगा कि जाओ जिसको बताना है बात दो किसी को नही डरता तब मैं बच्चे को लेकर सीधी चला गया  जहां दवा कराया तो मेरा बच्चा ठीक हुआ । पीड़ित के बयान के बाद जब मीडिया टीम घटना के तहकीकात के लिए बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पहुंची तो वहां का नजारा कुछ और था यह क्लीनिक नही मिनी नर्सिंग होम था जहां मरीजो को भर्ती कर नकली दवा से उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता था ।

एक राष्ट्रीय चैनल एव प्रशासनिक अधिकारियों को कर रहे बदनाम:-

 जब घटित घटना एक क्लीनिक संचालन के संबद्ध में जानकारी चाही गई तो मीडिया से भी असभ्यता से पेश  आते हुए बोला कि यहां मीडिया के बड़े-बड़े लोग News24 एवं एस डीएम,तहसीलदार आ चुके हैं मेरा कुछ नहीं कर पाए एक मेडिकल संचालक का फोन लगाते हुए बोला कि लो इससे बात कर लो मैं आप लोगों को कुछ नहीं बताऊंगा जो कुछ करना है करते रहें इससे साफ जाहिर होता है जब मीडिया को ही इस तरह से जवाब दिया गया तो निश्चित है कि गरीबों से लूटपाट एवं अश्लील हरकतें की जाती होगी। यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी मझौली मेन बाजार उमरिया रोड में क्लीनिक संचालित कर काली कमाई करने वाले बंगाली डॉक्टर ने विवादित परिवारिक भूमि को क्रय कर विधवा गरीब महिला को परेशान कर रखा है यहां तक की निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को जो बीम लेबल तक तैयार कर लिया गया था गिरवा दिया गया जिसकी फरियाद लिए विधवा महिला आज भी शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगा रही है जिसे अभी तक न्याय नही मिल पाया है ।वही कन्या हायर सेकंडरी स्कूल मझौली मड़वास रोड़ में क्लीनिक चलाने वाले बंगाली डॉक्टर लूट पाट की कमाई से मझौली नप. में जमीन खरीद कर नगर परिषद द्वारा बेचे जा रहे आवास फर्जी दस्तावेज से प्राप्त करने में सफल रहा।इसी तरह मझौली क्षेत्र के अधिकांश गांवों में झोलाछाप डॉक्टर नकली दवाओं से गरीब जनता की दवा कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसके जानकारी मीडिया द्वारा 12 सितंबर को चंदौहीडोल में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कलेक्टर रविंद्र कुमार को दी गई है जिन्होंने तत्काल कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है । क्षेत्रीय जनता द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से झोलाछाप डॉक्टरों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए समुचित कार्यवाही की मांग की गई है।


डॉक्टरों की बनी है कमी जंग खा रही एक्सरे मशीन:--


 बता दें कि मझौली उपखंड जहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ 7 प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं जहां पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती की जानी किंतु यहां पर मौत 34 डॉक्टरों की ही तैनाती है जो किसी तरह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सहारे हुए हैं डॉक्टरों की कमी के कारण लो झोलाछाप डॉक्टरों से दवा कराने के लिए मजबूर हैं वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में विगत कई वर्षों से ऑपरेटर के अभाव में एक्सरे मशीन जंग आ रही है लोगों को एक्सरे कराने के लिए 50 किलोमीटर दूर सीधी जाना पड़ रहा है समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्वास्थ्य विभाग में समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ