पुलिस पर फर्जी चोरी में पुलिस द्वारा थाने में मारपीट का आरोप
✍️लक्ष्मन सिंह राघव,अलीगढ़ खैर
अलीगढ़ के थाना खेर इलाके के फतेहपुर गांव के निवासी कुछ लोग क्षेत्रीय विधायक के साथ एसएसपी दफ्तर पर शिकायत लेकर पहुंचे की पुलिस ने जूते चोरी के आरोप में पकड़कर थाने के अंदर थर्ड डिग्री दी जब पुलिस के सामने चोरी का मामला झूठा निकला तो धारा 151 में कार्रवाई कर दी गई पीड़ित युवक और परिवार का आरोप है कि जब कोई जुर्म किया ही नहीं है तो इस तरह की सजा क्यों दी गई पुलिस पर आरोप है कि थाने के अंदर थर्ड डिग्री देने के दौरान युवक के कान से सुनने की क्षमता खत्म हो गई है आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की थर्ड डिग्री से कान का पर्दा फट गया है।
इनका कहना है👇👇
अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के फतेहपुर गांव का निवासी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि इलाके में एक चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने के अंदर थर्ड डिग्री दी गई। वहीं पीड़ित युवक के साथ पहुंचे परिजन और क्षेत्रीय बीजेपी विधायक अनूप बाल्मीकि का कहना है कि मामले का संज्ञान होने पर इलाका पुलिस से फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने जांच कर बेकसूर मानते हुए छोड़ दिया। लेकिन एक बार फिर से पकड़ कर थाने के अंदर थर्ड डिग्री दी गई। इस दौरान युवक के कान का पर्दा फट गया है। इस संबंध में एसएसपी दफ्तर आकर उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
जितेंद शर्मा व परिजन
0 टिप्पणियाँ