शिवसेना ने लॉ, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सीधी।
शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिले में लॉ कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है।
शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, एवं इंजीनियरिंग कॉलेज, ना होने की वजह से जिले के युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी समस्याएं उठानी पड़ती है ऐसी स्थिति में जिले के गरीब परिवार के युवाओं को बजट के अभाव की वजह से जिले में इन कालेजों के ना होने के कारण जिले के युवाओं की पढ़ाई आधी अधूरी रह जाती है और वैसे भी मुख्यमंत्री द्वारा सीधी जिले का जब से दो टुकड़ा कर दिया गया तब से सीधी जिले का और भी भविष्य अंधकार में चला गया है। ऐसी स्थिति में जिले के युवाओं की भविष्य की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री इन तीनों कालेजों की स्थापना कर दें जिससे जिले के युवा अपनी शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम हो सके।
इस बीच अधिवक्ता रावेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि इसके पूर्व भी कई बार अधिवक्ता संघ द्वारा भी इस मांग को रखा गया एवं स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ वर्ष पूर्व आकर खुद बोला था कि जल्द से जल्द सीधी जिले में लॉ कॉलेज सहित समस्त कॉलेज स्थापित किए जायेंगे लेकिन शायद सीएम साहब यह बात भूल चुके हैं।
युवा सेना जिला सचिव धीरज पटेल ने कहा कि मैं एक प्रत्यक्ष के रूप में हूं जो कि हमने स्वयं भोपाल और इंदौर से अपनी पढ़ाई की जिले में कॉलेज लॉ कॉलेज ना होने की वजह से, इसलिए हम समझ सकते हैं कि एक गरीब घर का होनहार युवा को शिक्षा ग्रहण करने में कितनी मुश्किलें सहनी पड़ती हैं और ऐसी स्थिति में बहुत से युवा अपनी जिंदगी के सपनों को साकार नहीं कर पाते।
इस बीच जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा सीधी विधानसभा संयोजक सागर सिंह चौहान, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीना मिश्रा महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मीना रावत सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ