पुलिस अधीक्षक ने रिटायर प्राचार्य से वन-टू-वन में लिए सुझाव
सुझावों पर थाना प्रभारियों को कार्रवाई के दिए गए निर्देश
सीधी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए गणमान्य नागरिकों से वन-टू-वन बैठक में सम्वाद कर सतत सुझाव लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से पुरस्कृत एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य अर्जुन प्रसाद मिश्र से पुलिस अधीक्षक नें बैठक कर सुझाव लिए। सेवा निवृत्त प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी अर्जुन प्रसाद मिश्र ने पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के साथ वन-टू-वन चर्चा में जो सुझाव साझा किए उनमें जिला स्तर पर गणमान्य नागरिकों से वन-टू-वन बैठक जैसी पहल थाना स्तर पर भी प्रारम्भ की जाय। घर के बुजुर्ग व्यक्तियों की उपेक्षा अगर परिवारजनों द्वारा की जाती है तो उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाय। महिला संबधी अपराधों में बलात्कार/दहेज प्रताड़ना एवं अनु. जाति /अनु. जनजाति के प्रकरणों में गहनता से तहकीकात की जाय जिससे कानून का दुरूपयोग न हो। इस दौरान रिटायर्ड प्राचार्य श्री मिश्र ने पूरे जिले में अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कार्यों की तारीफ करते हुए ग्राम स्तर पर इस अभियान को लगातार जारी रखने की गुजारिश की गई। रिटायर्ड प्राचार्य अर्जुन प्रसाद मिश्र ने पुलिस अधीक्षक से ये विशेष अनुरोध किया की जिलेभर में पदस्थ थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा अपने विवेचना के दौरान सदैव मानवीय संवेदनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर ही मामलों की विवेचना की जाए।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने इस वन-टू-वन में तकरीबन 1 घंटे से अधिक का वक्त विख्यात शिक्षाविद श्री मिश्र के साथ साझा किया तथा उनसे प्राप्त सुझावों को दृष्टिगत रखते हुये समस्त थाना प्रभारियों को प्राप्त सुझाव का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ