आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा, महुआ लाहन एवं हॉथ भट्ठी मदिरा किया गया जप्त,मामला दर्ज
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराड़े के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, विक्रय, परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा स्वर्णकार एवं अंजली मिश्रा द्वारा मुखविरों से प्राप्त सूचना के आधार पर सीधी जिले के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर कुल 57 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये गये। जिसमें लगभग 705 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 80 बल्क लीटर हॉथ भट्ठी मदिरा जप्त की गई। उक्त प्रकरण म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं (च) के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं। सहयोगी दल से आबकारी मुख्य आरक्षक लाल बहादुर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, आबकारी आरक्षक गुरूप्रसाद शर्मा एवं रामदयाल विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ