कृषि बिल के विरोध को लेकर सड़कों पर उतरे किसान किये चक्काजाम
कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरे किसान कृषि क्षेत्र में सुधारों के लिए संसद में पास किए गए कृषि बिल के विरोध में आज किसानों ने टप्पल इंटरचेंज के नीचे बैठकर सभा का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता भोलू बाबा व संचालन मुनीम ने किया। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बिल को किसान विरोधी बताया। किसानों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था जहां भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता टप्पल इंटरचेंज पर एकत्रित हुए।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टप्पल जट्टारी मार्ग पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उसके बाद अलीगढ़ टप्पल मार्ग को चक्का जाम कर दिया गया। किसानों के बीच मौके पर एसडीएम खैर अंजनी कुमार एवं सीओ मोहसिन खान पहुंचे।
जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसील खैर एसडीएम अंजनी कुमार को सौंपा गया।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
0 टिप्पणियाँ