जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने एवं अतिक्रमण मुक्त कराए, एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीधी ।
आज सीधी एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में संजय गांधी स्वशासी महाविद्यालय की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने एवं अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर के सीधी जिलाधीश रविन्द्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
दीपक मिश्रा ने बताया कि संजय गांधी महाविद्यालय सीधी जिले का एक मात्र शासकीय महाविद्यालय है जहाँ छात्र छात्राये अध्यन कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं। दीपक द्वारा श्री चौधरी को अवगत कराते हुए बताया गया कि विगत कुछ वर्षों से लगातार योजनावद्व तरीके से महाविद्यालय के नाम आवंटित भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी है जो कि आज दिनांक तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
श्री मिश्रा ने बताया कि संजय गांधी महाविद्यालय को पूर्व में कुल आवंटित भूमि लगभग 64 एकड़ थी जिसमे से 14 एकड़ भूमि कन्या महाविद्यालय को एवं 4 एकड़ भूमि केंद्रीय महाविद्यालय को दे दी गयी।
वर्तमान समय में कालेज के नाम 34 एकड़ भूमि शेष है। उस पर भी अवैध अतिक्रमण कारियों द्वारा गिद्ध की नजर बनाये हुए हैं और अलग अलग चरण मे कब्जा करते रहते हैं। उक्त प्रकरण में सबसे खास बात तो यह है कि महाविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान के कर्मचारियों द्वारा ही सार्वाधिक अतिक्रमण किया गया है जिसमें पदेन कालेज के प्राचार्य की मूक स्वीकृत एवं पूर्ण सहयोग का आरोप स्थानीय जनों द्वारा लगाया जा रहा है। एनएसयूआई द्वारा पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन का ध्यान अवैध अतिक्रमण की ओर खींचा गया था किन्तु वास्तविक धरातल पर परिणाम शुन्यवत ही प्रतीत हो रहे हैं। जिसका परिणाम यह है कि आडिटोरियम हाल के चारो तरफ बिना सीमांकन के ही बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई सीधी ने ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन को चेताया है कि यदि सात दिवस के अंदर महाविद्यालय की भूमि से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो एनएसयुआई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
0 टिप्पणियाँ