स्वस्थ होकर काम पर लौटीं सांसद, कल लोकसभा की कार्यवाही में लिया हिस्सा,आमजनों से अपील
(✍️आर.बी.सिंह,राज)सीधी।
सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीति पाठक विगत दिवस कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं इसकी सूचना उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं दी थी। उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर अपने आपको सीधी स्थित अपने निज निवास पर होम आइसोलेशन में रखा था। विगत दिवस अपने 14 दिन के आइसोलेशन उपरांत कोविड-19 की नेगेटिव आई टेस्ट रिपोर्ट के बाद सीधी सांसद अब फिर से अपने काम पर वापस लौट आई हैं।
दूरभाष पर सांसद रीति पाठक ने बताया कि वो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा वो लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं आज सोमवार को उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा भी लिया है। उन्होंने संसद सत्र के समाप्त होने के उपरांत अगले माह वापस आकर सीधी संसदीय क्षेत्र की जनता से सीधे तौर पर रूबरू होने की बात कही है।
शुभकामनाओं के लिए कहा शुक्रिया:-
सीधी सांसद रीति पाठक ने अपने कोरोना संक्रमित होने के दौरान उनके शुभचिंतकों द्वारा उनके लिए प्रेषित की गई शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है।
आमजन से अपील:-
सीधी सांसद ने संसदीय क्षेत्र की जनता से करवद्ध अपील की है कि वर्तमान में कोरोनावायरस विस्फोटक दौर में है इसलिए आप अपनों के लिए अपना ख्याल रखें तथा शासन की गाइडलाइन को हर हाल में फॉलो करें।
0 टिप्पणियाँ