चिटफंड कंपनी के मास्टरमाइंड सरगना हुए गिरफ्तार ,सिटी कोतवाली एवं चुरहट पुलिस की बड़ी कार्यवाही
(✍️आर.बी.सिंह,राज) सीधी
चिटफंड कंपनी चलाने वालों के खिलाफ अतीत में की गई पुलिस में रिपोर्ट को लेकर सीधी एसपी पंकज कुमावत ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिले भर के पुलिस अमले को इन आरोपियों की तलाश में लगा रखा है जिसमें से सिटी कोतवाली एवं चुरहट पुलिस ने दो चिटफंड कंपनियों से जुड़े 2 प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने "डायरेक्टर रफीक पठान" को उठाया
आधा दर्जन से अधिक धाराओं के आरोपी चिटफंड कंपनी के *डायरेक्टर रफीक पठान* को सिटी कोतवाली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
*उल्लेखनीय है कि रफीक पठान पर कई गंभीर मामले होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000 रुपए का ईनाम घोषित भी घोषित कर रखा था।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों *जीवन सरल इंफ्रा हाइट्स एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर रफीक पठान* पिता सुल्तान खान 35 वर्ष निवासी थनहवा टोला थाना कोतवाली मामला कायम होते ही अंडरग्राउंड हो गया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी रफीक पठान कई धाराओं 420, 467, 468, 406, 34 आईपीसी एवं 6(1) निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000) के तहत आरोपी है।
वर्ष 2011 में सीधी जिले में जीवन सरल इंफ्रा हाइट्स एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर तथा सहयोगी डायरेक्टर *विनोद कुमार यादव तथा अजीत गोस्वामी* द्वारा अधिक से अधिक ब्याज देने तथा धन कमाने का लालच देकर सीधे-साधे लोगों को बहला-फुसलाकर उनको पॉलिसी बॉन्ड , एफडी ,आरडी के नाम पर भूमि रजिस्ट्री के नाम पर जनता की गाढे की कमाई को डकार जाने के उद्देश्य से कंपनी के डायरेक्टर अपने सहायक डायरेक्टर के साथ मिलकर पॉलिसी को बेंचकर अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने तथा अपने निजी संपत्ति को बढ़ाने का कार्य कर रहे थे। जिसमें मुख्य आरोपी रफीक पठान को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।
चिटफंड कंपनी के मास्टरमाइंड "डायरेक्टर राजीव कुमार उर्फ डॉक्टर आजाद" को चुरहट पुलिस ने दबोचा
जालसाजी करते हुए सीधी जिले के लगभग 2 हजार हितग्राहियों से तकरीबन 1 करोड़ रुपए डकारने वाले आरोपी *अमन इन्फ्राहाइट्स लिमिटेड* नामक चिटफंड कंपनी के सरगना को कड़ी मशक्कत के बाद चुरहट पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि अमन इन्फ्राहाइट्स लिमिटेड कंपनी के *डायरेक्टर राजीव कुमार उर्फ डॉक्टर आजाद* पिता दूधनाथ साकेत एवं कंपनी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा चार पहिया वाहनों से गांव-गांव जाकर बेईमानी पूर्वक यह प्रचार प्रसार किया गया की कि कंपनी में जो भी राशि किसी व्यक्ति द्वारा जमा की जाएगी उसमें काफी ब्याज मिलेगा साथ ही साथ राशि जल्द ही दोगुनी कर देंगे ।
जनता को लुभाने तथा आकर्षित करने के लिए उन्ही की गाढ़ी कमाई से लिए गए पैसों द्वारा अपने एजेंटों को चार पहिया तथा दो पहिया वाहन कंपनी के प्रचार प्रसार हेतु प्रदान किया गया।
कंपनी के लुभावने वायदे में आकर शिकायतकर्ता एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उत्प्रेरित होकर कंपनी में 5,21,300/- रुपए कंपनी के *डायरेक्टर राजीव कुमार उर्फ आजाद* पिता दूधनाथ साकेत के पास जमा कराई गई, जिसका पॉलिसी बॉन्ड एक नियत तिथि के साथ शिकायतकर्ता एवं अन्य पीड़ितों को दिया गया।
पॉलिसी मैच्योर होने के उपरांत जब शिकायतकर्ता एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा रकम वापस करने की बात कही गई तो कंपनी द्वारा उन लोगों को चेक प्रदान कर कहा गया कि बैंक जाकर चेक से रकम प्राप्त कर लें।
शिकायतकर्ताओं द्वारा जब बैंक जाकर चेक को रकम में तब्दील करने को कहा गया तो पता चला कि चेक फर्जी हैं।
जिस पर शिकायतकर्ताओं द्वारा जब थाने में उपरोक्त बातें रखते हुए रिपोर्ट की गई तो मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी चुरहट द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशानुसार टीम बनाकर साइबर सेल सीधी की सहायता से धोखाधड़ी के सरगना राजीव कुमार उर्फ डॉक्टर आजाद पिता दूधनाथ साकेत को हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा *जिले भर में लगभग 2000 लोगों से 1 करोड़ रू तक जमा करने की बात को कबूल किया गया है। आरोपी से अभी भी पूछताछ जारी है।
0 टिप्पणियाँ