Adhar card Update Fees : आधार कार्ड में सुधार करवाना पड़ेगा महंगा, देखिये किस अपडेशन में कितनी ली जाएगी राशि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Adhar card Update Fees : आधार कार्ड में सुधार करवाना पड़ेगा महंगा, देखिये किस अपडेशन में कितनी ली जाएगी राशि



Adhar card Update Fees : आधार कार्ड में सुधार करवाना पड़ेगा महंगा, देखिये किस अपडेशन में कितनी ली जाएगी राशि



आधार कार्ड एक नागरिक की पहचान करने के लिए एक अहम दस्तावेज माना जाता है। इसमें कार्ड धारक के नाम पता आज की जानकारी के लिए होता है आधार कार्ड एक भारत में अब मूल पहचान पत्र के रूप में भी माना जा रहा है। आधार कार्ड बनवाते समय कुछ गलतियां भी हो जाती हैं उसने सुधार करने के लिए ऑप्शन दिए होते हैं जिसको कार्ड धारक कार्ड की गलतियों को सुधारवा सकता है।

इसमें मिलती है सुधरवाने की सुविधा:-


आधार कार्ड में कई जानकारियों को अपडेट करवाने की सुविधा मिलती है। आप आधार में नाम और जन्म तिथि के अलावा अपना पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, लिंग  और बायोमेट्रिक (फोटो, फिंगरप्रिंट+आंख की पुतली) अपडेट करा सकते हैं।

बढ़ाया गया चार्ज:-

आधार कार्ड अपडेशन के चार्ज में बदलवा किया गया है जिसमें यूआईडीएआई के मुताबिक आधार में बायोमेट्रिक्स अपडेट के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे, वहीं केवल आप डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाते हैं तो उसके लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। बिना दस्तावेज(डॉक्यूमेंट) के आप ईमेल आईडी बदल सकते हैं या फिर उसमे आप जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 50 रुपये की फीस आधार केंद्र पर ली जाएगी।
हकांकि इसके पहले आधार कार्ड सुधार के लिए 50 रुपये चार्ज लिए जाते हैं।
लेकिन अब इसमें बदलाव करके 100 रुपये देना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ