पढ़िए दिन भर की मध्यप्रदेश के 9 जिलों की 10 बड़ी खबरें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़िए दिन भर की मध्यप्रदेश के 9 जिलों की 10 बड़ी खबरें



पढ़िए मध्यप्रदेश की दिन भर की 9 जिलों की 10 बड़ी खबरें


(1)

रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा एडीएम इला तिवारी ने जवाब तहसील में राजस्व कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आम जनता की कठिनाइयां दूर नहीं हुई तो अधिकारियों-कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित नहीं रहेगी। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के सभी पात्र किसानों को 10 दिवस में शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने लापरवाह रीडर तथा पटवारी को निलंबित करने तथा दो अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं भी सुनी।

(2)
भोपाल।

प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि से भोपाल में 1 लाख 44 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

 तहसील और ब्लॉक स्तर पर पटवारियों को प्रशिक्षण दिया गया
  

 भोपाल में आज ब्लॉक और तहसील स्तर पर कृषक सम्मान निधि खाते में राशि ट्रांसफर के लिए पटवारियों को ट्रेनिंग दी गई है। जिले के बैरसिया,  हुजूर,  फंदा  और अन्य जगहों पर पटवारी और रेवेन्यू इंस्पेक्टर को सारा एप्प में कृषकों के आधार लिंक और अन्य डाटा वैरिफिकेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। हुजूर तहसील में अतिरिक्त कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, बैरसिया में एसडीएम एसआरआई श्री राजीव नन्दन और अन्य अधिकारियों द्वारा सारा एप्प में डाटा एंट्री के सम्बन्ध में बताया गया। प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के 6 हजार रुपए की राशि भोपाल के 1 लाख 44 हजार किसानों को तीन किस्तो में मिल रही है।

 मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा अनुसार मध्यप्रदेश में किसानों को अतिरिक्त रूप से 4 हजार की राशि भी खाते में उपलब्ध कराई जायेगी। जिसकी  25 सितम्बर को एक क्लिक से पहली किस्त 2 हजार रुपए की राशि खाते में ट्रांसफर की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी किसानों को राज्य की और से 4 हजार रूपए की राशि दिए जाने की घोषणा अनुसार यह राशि पात्र किसानों को उनके खाते में दी जायेगी। प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों को यह राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

(3)

भोपाल।
नागरिकों को सलाह - दूषित पेयजल और संक्रमित खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं करें,  टाईफाईड से बचें

🔸वर्तमान मौसम परिवर्तन की स्थितियों में सामान्य रूप से टाईफाईड और जलजनित बीमारियों से प्रभावित होने की आशंका आमजन के लिए बढ़  जाती है । टाईफाईड यानी मोतीझरा जिसे सामान्य भाषा में मियादी बुखार कहा जाता है, टाईफाईड सालमोनेला टाईफी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है । ये बेक्टीरिया सामान्यत: दूषित पानी या संक्रमित खाद्य पदार्थों में ही पनपता हैं । दूषित पानी या संक्रमित भोज्य पदार्थ का उपयोग करने से व्यक्ति बीमार हो जाता है । तेज बुखार के साथ उल्टी, बदन दर्द, कमजोरी, सिरदर्द, पेटदर्द, भूख ना लगना आदि टाईफाईड के मुख्य लक्षण है ।  
 
     लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उचित जांच एवं उपचार कराना चाहिए । पेयजल छानकर एवं उबालकर उपयोग करें, बाहर का खाना खाने से बचें। ठेले पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों का उपयोग नहीं करें । फल या सब्जी को पानी से धोकर ही उपयोग करें। खाना खाने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं । व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें । किचन में भोज्य पदार्थ ढांक कर रखें। पानी पीने के लिए हेंडल वाले मग का उपयोग करें। बासी भोजन का प्रयोग ना करे, ताजा भोजन करें। दरवाजों के हैंडल, टेलीफोन व नल पर होने वाली गंदगी से बचें। नियमित तथा तेज बुखार के साथ उल्टी की शिकायत होने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक से संपर्क करें । सभी सरकारी अस्पतालों में टाईफाईड की जॉच उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है ।

(4)
जबलपुर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत 10 हज़ार हितग्राहियों को ₹10-10 हज़ार का ब्याज मुक्त ऋण वितरित करेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए लॉग ऑन करें : www.mp.mygov.in

(5)

सिंगरौली।।

जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय
दुकानो के बंद होने का समय रात्रि 8 बजे किया गया निर्धारित
सिंगरौली 23 सितम्बर 2020/जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिले में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं उसके इलाज व अन्य की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिले मे कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बड़ रही है। जिसको मद्देनजर खते हुये कलेक्टर श्री मीना ने जिले वासियों से अपील की कि अनुशासन में रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर निगम के आयुक्त आर.पी सिंह एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन, सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
 बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित प्रकरणों की 50 प्रतिशत जांच रैपिड किट से तथा शेष 50 प्रतिशत जांच आरटीपी के माध्यम से की जा रही है। जिले मे कुल 13 फीवर क्लीनिक बनाये गये है जहा पर आम लोगो की जॉच की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बाजार की सभी दुकानें रात्रि 8 बजे बंद हो जायेगी। उन्होंने कहा कि रात्रि 10.30 बजे से प्रातः 6 बजे तक पुलिस पेट्रोलिंग करेगी तथा अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, मास्क लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। 
कलेक्टर श्री मीना ने आगामी त्योहारों के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए  बताया कि शासन के निर्देशानुसार दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई 6 फीट से अधिक नहीं हो। लगाया जाने वाला पंडाल 10,10 का हो तथा किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन में 100 से अधिक व्यक्ति उपस्थित न रहें। इन आयोजनों के लिये भी जिला प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी तथा गरवा व चल समारोह का आयोजन नहीं होगा। मूर्ति विसर्जन के लिये अधिकतम 10 व्यक्ति जा सकेंगे इसके लिये भी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी व सूचना देनी होगी। मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड-भाड़ से बचाव के लिये कई स्थानों में विसर्जन कुंड की व्यवस्था करायी जायेगी। 
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो के मर्तिकारो की बैठक आयाजित कर इस आशय से अवगत कराये कि मूर्तियो की उचाई 6 फिट से अधिक न हो। उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र मे नगर निगम आयुक्त ग्रामीण क्षेत्रो मे सभी उपखण्ड अधिकारी मूर्ति विसर्जन के लिए उपयुक्त स्थानो का चयन कर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था कराये ताकि विसर्जन स्थल मे भीड़ एकठ्ठा ना हो। उन्होने निर्देश दिया कि भीड़ कम रखने के लिए मूर्ति विसर्जन हेतु विकेन्द्रीकृत व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
 कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले मे संचालित दुकानो का निरंतर निरीक्षण किया जाये।उन्होने दुकान संचालको से अपेक्षा करते हुये कहा कि दुकानदार स्वंय मास्क लगाये तथा आने वालो ग्राहको को मास्क लगाने का आग्रह करें दुकानो के सामने सेनेटईजर जरूर रखे तथा एक एक गज की दूरी मे ग्राहको को खड़ा होने के लिए गोला बनाये। उन्होने निर्देश दिया कि जारी गाईड लाईन का पालन जिस दुकानदार के द्वारा नही किया जायेगा तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित कर दुकान को सील करने की कार्यवाही की जायेगी।

(6)
भिंड।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 24 सितम्बर 2020 को गोहद तहसील स्थित मालनपुर क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री के द्वारा सैनिक स्कूल का ई-शिलान्यास किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। सौंपे गए दायित्व संबंधी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को भेजे जा चुके है।
(7)

बगीचे में बनाया देशी जिम--
गोबरांवखुर्द गांव के युवाओं की अनुकरणीय पहल
-------------

    सतना जिले की उचेहरा तहसील के ग्राम गोबरांवखुर्द के युवाओं द्वारा बगीचे के खुले वातावरण में हरे-भरे पेड़ों के बीच देशी जिम बनाकर आत्मनिर्भरता की अनुकरणीय पहल पेश की गई है। जुगाड़ के सामानों से बने जिम में उपलब्ध चेस्ट बेंच, पेट कम करने वाली बेंच, वजन के हिसाब से अलग-अलग डंबल, बार्बल प्लेट, पैर की एक्सरसाइज के चैनल, पैरों के लिए लोअर मशीन, शोल्डर एवं कलाई की कसरत के उपकरण, कुश्ती एवं रनिंग के लिए पिच के साथ-साथ जिम में उपलब्ध होने वाले सभी उपकरणों को सामूहिक सहयोग एवं प्राकृतिक संसाधनों की मदद से तैयार किया गया है। इस देशी जिम में गांव के अलावा दूसरे गांव से भी बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग लोग आकर स्वस्थ रहने के लिए कसरत, एक्सरसाइज आदि करते हैं।
         देशी जिम में सहभागिता निभाने वाले नृपेन्द्र सिंहं ने बताया कि कोरोना महामारी के आने से देश एवं प्रदेश में लॉकडाउन किया गया। लॉकडाउन अवधि में जिम को पूर्णतः लंबी अवधि तक बंद किया गया था। इस अवधि में ग्रामीण युवा जो कसरत करने के आदी थे एवं भारतीय सेना, पुलिस बल आदि पदों पर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे, उनका सपना टूटता हुआ दिखाई दिया। युवाओं ने सपने को टूटने नहीं देने का प्रण करते हुए हमनें देशी संसाधनों बांस, बल्ली, लकड़ी, ईंट, पत्थर, सीमेंट, लोहा, टायर, ट्यूब एवं बोरा थैली, बालू, मिट्टी आदि से कसरत करने के सभी उपकरण तैयार किए। इन कृत्रिम उपकरणों से प्रतिदिन बगीचे के जिम में प्राकृतिक वातावरण के बीच सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा अपनी इच्छा व शारीरिक क्षमातानुसार प्रतिदिन प्रातः व संध्याबेला में कसरत की जा रही है।
         देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर भारत/प्रदेश की परिकल्पना को पूरा करने में गोबरांवखुर्द गांव के युवाओं द्वारा बनाई गई यह जिम सहायक सिद्ध हो रही है। इस देशी जिम में गांव के ही युवा जो पहले जिम में कसरत अभ्यास कर चुके हैं उन्ही के द्वारा गांव के अन्य युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गांव के बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग इस देशी जिम में एक्सरसाइज कर काफी प्रसन्न एवं स्वस्थ्य हैं। इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा भी की जा रही है। यह देशी जिम आसपास के गांवों के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र भी बना हुआ है। गांव के लोगों में इस जिम के प्रति इतना उत्साह है कि वे युवाओं के प्रयास से प्रभावित होकर जनभागीदारी से इसे और विस्तारित रूप देना चाहते हैं। ताकि युवाओं की यह अनुकरणीय पहल आत्मनिर्भर भारत की मिसाल बन जाए।

(8)

स्थाई पटटे से बैंक ऋण और भू-खंडों का अंतरण होगा संभव
नूजूल भूमि प्रबंधन की प्रक्रिया होगी स्पष्ट तथा व्यवस्थित
मंत्रि-परिषद की बैठक संपन्न
 
इंदौर।।
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। मंत्रि-परिषद ने नगरीय क्षेत्रों की शासकीय भूमि के धारकों का धारणाधिकार प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया।

30 वर्ष के लिये जारी होंगे स्थाई पटटे

धारणाधिकार के अतंर्गत  नगरीय क्षेत्र में स्थित शासकीय भूखण्डों के ऐसे अधिभोगियों को जो उनके अधिभोग में 31 दिसम्बर 2014 या उसके पूर्व निर्विवाद रूप से आधिपत्य में रह रहें है और वर्तमान में भी आधिपत्य में चले आ रहे हैं उन्हें चिन्हाकिंत कर यथोचित प्रब्याजी और भू-भाटक लेकर 30 वर्षीय स्थाई पटटे जारी किये जाने का निर्णय लिया गया।  इसके लिये  ऑनलाईन आवेदन  प्रस्तुत करना होगा। जिसके अनुक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा जाँच उपरांत पात्र लोगों को पटटे दिये जा सकेगे। राज्य शासन के उपयोग की भूमि, नदी, नालों,  धार्मिक संस्था पार्क, खेल मैदान, सड़क, गली या अन्य सामुदायिक उपयोग की भूमियों के मामले में पटटे नहीं दिये जाएंगे।
         इस प्रक्रिया में ऐसे विशेष प्रकरणों जिनमें अधिभोग की भूमि कभी शासकीय तथा कभी निजी भूमि स्वामी हक मे दर्ज रही हैं। ऐसे मामलें में जिला कलेक्टर से प्रस्ताव प्राप्त होने पर राज्य शासन की स्वीकृति के बाद पटटे दिये जा सकेंगे।
         इससे अधिभोगियों को अपने अधिभोग के भू-खंड के पटटे प्राप्त हो सकेंगे, जिससे वे भू-खंडो का बेहतर उपयोग करने के लिये बैंक से ऋण प्राप्त कर सकेंगे और भू-खंडों को अतंरण भी कर सकेंगे। ऐसे व्यवस्थापन से राज्य शासन को प्रब्याजी तथा भू-भाटक के रूप में राजस्व प्राप्त होगा।


नूजूल भूमि की जानकारी वेबसाइट पर होगी प्रदर्शित

        मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश नजूल भूमि निवर्तन निर्देश 2020 को अनुमोदन प्रदान किया। इन निर्देशों के जारी होने से भूमि प्रबंधन तथा निवर्तन की प्रक्रिया स्पष्ट तथा व्यवस्थित होगी। इससे भूमि का मैदानी स्तर पर अभिलेख संधारण आसान होगा। शासकीय भूमि के निवर्तन की प्रक्रियां में तेजी आने से राज्य की आय में वृद्वि होगी। राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 4 क्रमांक 1 के अंतर्गत मध्यप्रदेश नजूल निवर्तन निर्देश 2020 में नये प्रावधान भी सम्मिलित किये गए हैं। नजूल भूमि की परिभाषा को व्यापक बनाया गया है तथा समस्त नजूल भूमि की जानकारी लैंडबैंक के नाम से वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जायेगी। ई-ऑक्शन की प्रक्रिया द्वारा भू-स्वामी हक में निवर्तन की व्यवस्था की गई हैं। पुल-पुलियां के साथ ही कन्वेयर बेल्ट या रोपे ट्राली लगाने के लिये लायंसेंस और गौशालाओं के लिए लायंसेंस का प्रावधान किया गया हैं। शासकीय भूमि के निवर्तन के लिये त्रि-स्तरीय समितियों जिला, संभाग, राज्य स्तरीय समितियों के गठन का प्रावधान किया गया हैं। अस्थाई पटटों का प्रावधान समाप्त किया जाना तथा पूर्व में जारी अस्थाई पटटों का स्थाई में परिवर्तन और आवासीय भूमि के स्थाई पट्टेदारों द्वारा उनके पटटे के भू-स्वामी हक में परिवर्तन कराने संबंधी प्रावधान भी किये गये हैं।
           मध्यप्रदेश नजूल भूमि रेल मार्ग, हाईवे, केन्द्रीय विद्यालय पंचायती राज संस्थानों के कार्यालय आदि के लिये शून्य प्रब्याजी पर भूमि आवंटन, सामाजिक सांस्कृतिक और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को रियायती दर पर भूमि आवंटन, पूंजी निवशकों को संबंधित विभाग की नीति के अनुसार भूमि आवंटन, शासकीय परियोजनाओं के लिये निजी भूमि से शासकीय भूमि के विनिमय संबंधी मामलों में पूर्व प्रावधानों को यथावत रखते हुए समेकित किया गया हैं। स्थानीय निकाय या नगरीय निकाय को भूमियां भूमि-स्वामी हक में अतंरित होगी।


मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्वा कल्याण योजना की अवधि बढ़ी

     मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्वा कल्याण योजना की समय अवधि 30 जून 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया।


आबकारी नीति वर्ष 2020-21 में संशोधन का अनुमोदन

     मंत्रि-परिषद ने आबकारी नीति वर्ष 2020-21 में संशोधन और मंत्रि समूह द्वारा की गयी अनुशंसाओं पर मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आदेशों का अनुसमर्थन किया। वर्ष 2020-21 की शेष अवधि के लिये मदिरा दुकानों के पुनर्निष्पादन के संबंध में लिये गये निर्णय और उस पर वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का भी मंत्रिपरिषद ने अनुसमर्थन किया।


*संपत्तिकर संबंधी अध्यादेश अनुमोदित


        मंत्रि-परिषद द्वारा एकलव्य निजी विश्वविद्यालय दमोह की स्थापना के संबंध में प्रस्तुत संशोधन अध्यादेश 2020 का अनुमोदन प्रदान किया गया।
 मंत्रि-परिषद ने नगरीय निकायों में संपत्तिकर संबंधी मध्यप्रदेश नगरपालिक विधि (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2020,  नगरीय निकायों के अध्यक्ष/महापौर के निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने संबंधी मध्यप्रदेश नगरपालिक विधि (तृतीय संशोधन) अध्यादेश 2020 तथा मध्यप्रदेश कराधान धिनियमों की पुरानी बकाया राशि का समाधान अध्यादेश 2020 को अनुमोदन प्रदान किया।

(9)

सागर।।

निगम के हांका दल द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य निरंतर जारी
__
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह के निर्देषानुसार नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार के मार्गदर्षन में निगम के हांका दल द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू किया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को सिविल लाइन सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से आवारा पशुओं को पकड़ा गया। 

(10)
टीकमगढ़।।

ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर ऋण वितरण कार्यक्रम हेतु प्री रजिस्ट्रेशन करायें

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय ने बताया कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 सितंबर को ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरित किये जायेंगे तथा उन्हें संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। जिसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन  http://164.100.196.80/srlmsv/index.aspx  कराने की अपील की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ