मध्यप्रदेश के चार जिलों की 7 बड़ी खबरें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश के चार जिलों की 7 बड़ी खबरें



मध्यप्रदेश के चार जिलों की 7 बड़ी खबरें



🅱️रीवा जिले की खबर:-

(1)
आत्मनिर्भर_भारत_अभियान को बल देने व स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रीवा जिले के हनुमान नगर में "ग्राम दुकान" का शुभारंभ हुआ। इस दुकान में जिले के 32 स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित 35 उत्पादों को बिक्री के लिये रखा जायेगा, जिससे एक ही स्थान पर दुकान के माध्यम से विक्री होने पर समूहों के उत्पादों को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त होने में मदद मिलेगी यह दुकान अन्य स्वसहायता समूहों के लिये प्रेरणा का कार्य करेगी।

(2)

गरीब कल्याण सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में रीवा जिला मुख्यालय में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया। कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पूर्व मंत्री तथा विधायक रीवा श्री राजेंद्र शुक्ल ने हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची तथा खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए। इसके साथ-साथ जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित समारोह में 1 लाख 8 हजार हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कमिश्नर रीवा श्री राजेश जैन, कलेक्टर इलैयाराजा टी जनप्रतिनिधिगण अन्य अधिकारी तथा हितग्राही शामिल रहे।


🅱️भोपाल की खबरें:

(1)

ग्राम पंचायतों में आज से होगा पोषण के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

 जिले भर में एक सितम्बर से पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से बच्चों तथा महिलाओं में पोषण का स्तर बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गरीब कल्याण पखवाड़े का भी आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में 17  सितम्बर को पोषण आधारित विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 17 सितम्बर को पोषण से जुड़े विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला तथा विकासखण्ड स्तर के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के सभी वार्डों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता की उपस्थिति में समेकित स्वास्थ्य तथा पोषण कार्य योजना का वाचन एवं अनुमोदन किया जायेगा। आम जनता से पोषण संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी कराया जायेगा। ग्राम सभाओं तथा नगरीय निकाय की बैठकों में आंगनवाड़ी केन्द्रवार अति कुपोषित बच्चों की सूची साझा की जायेगी। इन बच्चों को ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से मीठा सुगंधित दूध का वितरण कराया जायेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से पोषण वाटिका के विकास तथा अन्य विभागों के सहयोग से कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रम तैयार कर उन्हें क्रियान्वित किया जायेगा।

(2)

DCBR  और DVR (ID) पाठ्यक्रम में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर

 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान  (NIMHR) संस्थान में DCBR और DVR (ID) पाठ्यक्रम में 30-30 सीटें उपलब्ध हैं, जिसकी पात्रता 10+2 में 50% अंक है। उपरोक्त दोनों पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा 14 सितंबर से प्रारंभ की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। NIMHR में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी हेतु website: nimhr.ac.in एवं Email : nimhrsehore @gmail.com  तथा दूरभाष नंबर 07562-223960 पर संपर्क किया जा सकता है।


(3)

मध्यप्रदेश को सुपोषित प्रदेश बनाने का जन संकल्प 
अपना पोषण अपने हाथ,सुपोषित प्रदेश बनाएंगे सरकार के साथ  

17 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan नवनिर्मित 601 आंगनवाड़ी भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसी दिन आंगनवाड़ी स्तर पर बच्चों को दूध वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में रजिस्टर करने के लिए विजिट करें mp.mygov.in


🅱️जबलपुर की खबरें:-

(1)

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत आज जबलपुर जिले में आयोजित किये गये अन्न उत्सव के कार्यक्रमों में करीब एक लाख नये हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन किट का वितरण किया गया ।  आज से शुरू हुये गरीब कल्याण सप्ताह में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में विधायक श्री अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था, जहाँ सार्वजनिक वितरण प्रणाली में नये जुड़े 200 परिवारों को पात्रता पर्ची और राशन किट प्रदान की गई । इनमें से दस हितग्राहियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय विश्नोई ने मंच से पात्रता पर्ची और राशन के पैकेट प्रदान किये । कार्यक्रम में राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया । इस अवसर पर विधायक श्री अशोक रोहाणी  संभागायुक्त श्री महेश चौधरी, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार एवं अपर कलेक्टर संदीप जीआर भी मौजूद थे। जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम के साथ ही जिले के नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर भी अन्न उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गये और नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन किट का वितरण किया गया ।


🅱️सिंगरौली जिले की खबर:-

-प्रत्येक पंचायत मे होगी इंटरनेट की सुविधा

लोकसेवा केन्द्र खोलने की तैयार कराई जा रही है कार्य योजना

मध्यप्रदेष शासन की मंशानुसार कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले की प्रत्येक पंचायतो को मॉडल रूप मे विकशित करने के साथ साथ  इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ कलर टीव्ही रखे जाने हेतु निर्देश अपने बैठको के दौरान संबंधित जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को दिये गये है। पंचायतो के मॉडल रूप होने पर आम नागरिक बैठकर अपनी समस्याओ को पंचायत स्तर पर हल करा सकेगे।वही पंचायत एक अच्छ कार्यालय के रूप मे विकशित होगी। जिसके तहत बैठने की व्यवस्था बेहतरीन होगी। पेयजल शौचालय साफ सफाई के साथ साथ कोई भी अधिकारी यदि अपने भ्रमण मे गया तो रात्रि मे पंचायतो मे विश्राम कर सकेगा। कलेक्टर श्री मीना के द्वारा इस आशय का भी कार्य योजना तैयार कराई जा रही है कि आम लोगे को उनके पंचायत मे ही लोक सेवा के माध्मय से उनकी समस्याओ का निराकरण तथा चाहने वाली जानकारी भी उपलंब्ध हो सके।उन्हे ब्लाक स्तर पर स्थापित लोकसेवा केन्द्र पर न जाना पड़े। ऐसी राहत एवं नागरिको को सुविधा प्रदान करने हेतु पहल की गई है।शीघ्र ही कार्य योजना तैयार की जाकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के समंक्ष संबंधित जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रस्तुत करेगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ