प्रदेश में क्या हुए कार्यक्रम, क्या हुई घोषणाएं, पढ़िए मध्यप्रदेश की 6 बड़ी खबरें
(1)
16 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ मनाया जाएगा "अन्न उत्सव"
- हर जिले में आयोजित होंगे कार्यक्रम
- सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी मनाया जाएगा अन्न उत्सव
(2)
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi गौरवशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं।
▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस पर गरीब कल्याण सप्ताह में प्रत्येक जिले में मंत्री सहभागिता करें: मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan
▪️कैबिनेट बैठक के पूर्व, मुख्यमंत्री की मंत्रियों से
चर्चा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में 16 सितंबर से 23 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह में मंत्रियों को जन कल्याण के कार्यक्रमों में सहभागिता करने को कहा है ।यह कार्यक्रम निरंतर 8 दिन राज्य और जिला स्तर पर होंगे। फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन कार्यक्रमों से लाखों लोग जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन कार्यक्रमों से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश सभी विभागों को दिए हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक या दो विभाग के ना होकर राज्य सरकार के हैं।इनसे जन जन के कल्याण का उद्देश्य पूर्ण हो रहा है अतः कार्यक्रमों में प्रत्येक विभाग सक्रिय रूप से शामिल हों।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारंभ होने के पूर्व मंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिवस है। वह एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं। उनके ह्रदय में बचपन निर्धनों के प्रति करूणा का भाव रहा है। उनके बाल्यकाल से साहस के वृतांत जानने को मिलते रहते हैं। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामी विवेकानंन्द का साहित्य पढ़ा और समाज सेवा के लिये जीवन अर्पित किया है। वे जिस भी संगठन से जुड़े उसे गतिशील बनाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा जब गुजरात की बेहाल दशा थी, तब श्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने गुजरात की काया पलट कर दी। गुजरात मॉडल भी लोकप्रिय हो गया। श्री मोदी कला, संस्कृति, इतिहास के अध्येता हैं । वर्ष 2014 से उन्होंने गौरवशाली, वैभवशाली और समृद्ध भारत के निर्माण के लिये प्रभावी कदम उठाये हैं । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत एक महाशक्ति बन गया है। सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण हो, या चीन से जूझने का निर्णय ,उन्होंने देश को बदल कर रख दिया है। अयोध्या के मामले के साथ ही कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का मामला हो अथवा तीन तलाक और नागरिकता कानून का विषय हो ,उनके साहस से सभी परिचित है।
(3)
मध्यप्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में रीडिंग हैबिट्स को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों " खूब पढ़ो अभियान" चलाया जा रहा है। सिंगरौली जिले के बैढन ब्लॉक के छोटे से गांव हरई के शासकीय माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका उषा दुबे ने नायाब काम किया है, उन्होंने अपने स्कूटर पर चलता फिरता पुस्तकालय बना लिया है और बस्ती बस्ती जाकर बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
(4)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan 16 सितंबर को प्रात: 11;30 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत #अन्न_उत्सव का शुभारंभ करेंगे।
(5)
प्रदेश के 37 लाख नये हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन का वितरण किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए विजिट करें:- https://mp.mygov.in
(6)
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने ब्यावरा क्षेत्र के विधायक श्री गोवर्धन सिंह दांगी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृत आत्मा की शांति और परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की भी ईश्वर से प्रार्थना की है।
0 टिप्पणियाँ