सीधी जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ,लापरवाही करने वाले 6 सचिवों को किया गया निलंबित,एक पीसीओ...
निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही-कलेक्टर श्री चौधरी
-----------
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा विगत दिवस राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की आधार सीडिंग एवं 14वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। उक्त कार्यों में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छा चारिता पाए जाने पर एक पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा छः पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही एक पंचायत समन्वयक अधिकारी को दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु तथा एक संविदा उपयंत्री (मनरेगा) की संविदा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सभी हितग्राहियों के आधार सीडिंग की कार्यवाही पूर्ण कर नवीन खाद्यान्न पर्ची जारी करने एवं मृत तथा डुप्लीकेट व्यक्तियों के नाम विलोपित करने की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 14वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त की जाए। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि उक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में स्वेच्छाचारिता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की आधार सीडिंग एवं 14वें वित्त आयोग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति में लापरवाही पर इन्द्रजीत पटेल पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत मझौली, सूर्यप्रताप सिंह सचिव ग्राम पंचायत भाठा जनपद पंचायत सीधी, भूपेन्द्र साकेत सचिव ग्राम पंचायत पटेहरा खुर्द जनपद पंचायत सीधी, बाल्मीक यादव सचिव ग्राम पंचायत विशुनी टोला जनपद पंचायत सीधी, राजेन्द्र बहादुर सिंह सचिव ग्राम पंचायत कंजवार जनपद पंचायत मझौली, ज्ञानेन्द्र सिंह सचिव ग्राम पंचायत नेबूहा जनपद पंचायत मझौली एवं रामकरण साहू ग्राम पंचायत खंतरा जनपद पंचायत मझौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत सीधी को 02 वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु तथा प्रकाश सिंह संविदा उपयंत्री (मनरेगा) जनपद पंचायत सीधी की संविदा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
3 टिप्पणियाँ