649 हितग्राहियों को वितरित किए जायेंगे वनाधिकार हक प्रमाण पत्र, कार्यक्रम 19 सितम्बर को

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

649 हितग्राहियों को वितरित किए जायेंगे वनाधिकार हक प्रमाण पत्र, कार्यक्रम 19 सितम्बर को



649 हितग्राहियों को वितरित किए जायेंगे वनाधिकार हक प्रमाण पत्र, कार्यक्रम 19 सितम्बर को



सीधी।
   म.प्र.शासन द्वारा आयोजित गरीब कल्याण पखवाड़े अन्तर्गत दिनांक 19.09.2020 को सुबह 11 बजे से आदिवासी विकास सीधी द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र पाये गये हितग्राहियों को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के ऑडोटोरियम हाल में मुख्य अतिथि विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा वनाधिकार हक प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाना है। इसके साथ ही वनाधिकार हक प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम सभी जनपद मुख्यालय पर भी आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के 649 हितग्राहियों को जिसमें से विकासखण्ड सीधी अंतर्गत 250,  सिहावल अंतर्गत 134,  रामपुर नैकिन अंतर्गत 225 एवं मझौली अंतर्गत 40 वनाधिकार हक प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें।

  उल्लेखनीय है कि वनाधिकार हक प्रमाण पत्र योजना अन्तर्गत 13 दिसम्बर 2005 से वन भूमि पर लगातार काबिज अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को अधिकतम 4 हेक्टेयर तक की भूमि प्रदाय की योजना है। यह वनाधिकार हक प्रमाण पत्र ऐसे हितग्राहियों को प्रदान किया जाता है जो पूर्णतः जीविकोपार्जन के लिये वन भूमि पर आश्रित है। अन्य परम्परागत हितग्राही जो 75 वर्षों से वन भूमि पर काविज है, उन्हें भी वनाधिकार का हक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। वनाधिकार हक प्रमाण पत्र समुदायिक एवं व्यक्तिगत रूप से प्रदान किये जाते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ