सीधी।।देवार्थ में एक ही परिवार के 5, रौहाल में मिला 1 कोरोना संक्रमित मरीज
5 को घर मे तो 1 को जिला आइसलोशन वार्ड को भेजा गया
(✍️संतोष तिवारी) कुसमी/सीधी।
कोरोना का कहर कुसमी ब्लॉक में फिर से दस्तक दे चुका है बीते 2 दिनों के भीतर कुसमी से लगे समीपी गाँव कोडार ग्राम पंचायत के देवार्थ नौढिया गांव के 1 ही परिवार के 5 लोग जिनमे 1 ही घर के 4 व्यक्ति पति पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं जबकि उसी परिवार का एक 72 वर्षीय वृद्ध भी शामिल हैं जो कोरोना का पॉजिटिव है जिन सभी लोगों को घर मे ही घर के अलग कमरे में कोरोंनटाइन कर आइसलोट किया गया है वहीँ रौहाल गाँव के एक 50 वर्षीय आदिवासी वृद्ध भी कोरोना से पाजीटिव थे जिन्हें एम्बुलेंसन के माध्यम से डॉक्टरों की उपस्तिथी में जिला आइसलोशन वार्ड में भर्ती के लिए भेज दिया गया है घर में आइसलोट सभी व्यक्तियों को दवा की किट के साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सी पी द्विवेदी द्वारा काढ़ा एवम गर्म पानी पीने के निर्देश दिए गए हैं ।
घर हुए कन्टेनमेट एरिया घोषित --------
देवार्थ नौढिया एवम रौहाल गांव में मिले कोरोना मरीजो के घरो को कंटेन्मेंट जोन में बदल दिया गया हैं जहां लोगो के जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर भी लगा दिए गए हैं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को भी घर मे ही 14 दिनों तक रहने के निर्देश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ