पढ़िए सीधी जिले की तीन बड़ी खबरें,गाज गिरने से 4 बच्चों की मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़िए सीधी जिले की तीन बड़ी खबरें,गाज गिरने से 4 बच्चों की मौत



पढ़िए सीधी जिले की तीन बड़ी खबरें,गाज गिरने से 4 बच्चों की मौत


सीधी।
रामपुर नैकिन अंतर्गत खड्डी खुर्द में साकेत परिवार में अचानक गाज गिरने से चार बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  जानकारी अनुसार लल्लू साकेत 12 तथा 14 वर्षीय पुत्रियां एवं 1 पुत्र तथा बृजेश साकेत पिता लाखन साकेत की मृत्यु हो गई है। बीते शनिवार शाम 7 बजे ये बच्चे घर के सामने खेल रहे थे जहां अचानक गाज गिरी जिसकी चपेट में आने से चारों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


(2)बिजली कटौती बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत

सीधी/सेमरिया।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण केन्द्र सेमरिया अंतर्गत आने वाले गांवों के उपभोक्ताओं को इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। मनमानी बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं सेमरिया विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में सेमरिया झगरहा झोखरवार, ओबरहा, बम्हनी, चूल्ही, बढौरा, देवगढ़, कुबरी सहित कई गांवों में मनमानी बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की सेमरिया के कर्मचारी जानबूझकर मनमानी तरीके से बिजली की कटौती कर रहे है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण केंद्र सेमरिया में 1 माह से सुबह ,शाम अनवरत कटौती हो रही है इसके अलावा दिन में 20 से 25 बार बिजली काटी जाती है। किसी दिन पूरे दिन तो किसी रात पूरी रात बिजली बंद रहती है एवं लो वोल्टेज ‌होने के कारण बल्ब नहीं चलता तो पंप कैसे चलेगा जिससे क्षेत्र की जनता हलकान परेशान है लगातार 15 दिन से वर्षा ना होने के कारण सूखती धान की फसल को देखकर किसान अत्यंत चिंतित है और बिजली कटौती के कारण किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। सेमरिया क्षेत्र वासियों ने जिला कलेक्टर एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि क्षेत्र की बिजली की व्यवस्था सुचारू ढंग से व्यवस्था बनाई जाए।


(3)
रामपुर नैकिन समुदायिक भवन में वनाधिकार पट्टों का हुआ वितरण

सीधी। 
सामुदायिक भवन में कई वर्षों से वन भूमि में अपना घर बनाकर  निवास करने वाले आदिवासियों को वनाधिकार के अंतर्गत 225 हितग्राहियों को भूमि स्वामित्व मलिकाना हक पट्टा वितरण किया गया। पट्टा वितरण में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व चुरहट रामपुर नैकिन अभिषेक सिंह विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी जनपद अध्यक्ष केडी सिंह वरिष्ट जनपद सदस्य नारायण तिवारी जनपद सदस्य सुषमा प्रदीप सिंह जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुलभ सिंह प्रोग्राम चंद्रमा त्रिपाठी सुजीत शुक्ला मनोज मिश्रा केमाला प्रजापति जनपद उपाध्यक्ष राम सुंदर पटेल समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पट्टा वितरण में सभी हितग्राहियों को चुरहट /रामपुर नैकिन एसडीएम के साथ विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी द्वारा वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ