मध्यप्रदेश की 4 बड़ी खबरें, मुख्यमंत्री ने की कई अहम घोषणाएं
35 एकलव्य विद्यालयों में 7 करोड़ 20 लाख की लागत से आईटी केन्द्र व वीडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष बना रहे हैं। विद्यालयीन भवनों के निर्माण में 50 करोड़ की लागत से 25 नये छात्रावास हम बना रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आने देंगे: सीएम श्री
(2)
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जो विशेष पिछड़ी जनजातियां हैं, बैगा, सहरिया, भारिया इन जातियों के बच्चों ने मजदूरी का काम तो बहुत किया, अब यह बच्चे कम्प्यूटर चलाना भी सीखें, इसके लिए कौशल विकास केन्द्र हम खोल रहे हैं।
(3)
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल पहले आदिवासी कल्याण के लिए बजट था केवल ₹600 करोड़, अब आदिवासी विभाग का बजट ₹7 हजार 384 करोड़ हो गया है।
ट्राइबल हाईस्कूल दोगुने, उच्चत्तर महाविद्यालय 81%, खेल परिसर 85%, प्री-मेट्रिक- पोस्ट मेट्रिक छात्रावास सबकी व्यवस्था कर रहे हैं।
(4)
जिंदगी बदलने का अभियान हम चला रहे हैं। आज हम लगभग 23 हजार हितग्राहियों को पट्टे का वितरण कर रहे हैं, इसके बाद भी जिनके पुराने कब्जे हैं 2006 से पहले के, उनको पट्टे देने का अभियान हमारा चालू रहेगा:शिवराज सिंह चौहान
0 टिप्पणियाँ