कॉलेज का 4 करोड़ का कम्पोजिट भवन जर्जर, अवैध तरीके से बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर कलेक्टर से की गई मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कॉलेज का 4 करोड़ का कम्पोजिट भवन जर्जर, अवैध तरीके से बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर कलेक्टर से की गई मांग



कॉलेज का 4 करोड़ का  कम्पोजिट भवन जर्जर, अवैध तरीके से बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर कलेक्टर से की गई मांग 



सीधी।
आज संजय गांधी महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने युवा नेता पवन मिश्रा के मार्गदर्शन एवं छात्र नेता भास्कर पाण्डेय के नेतृत्व में कलेक्टर सीधी से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रखी। जिसमें संजय गांधी महाविद्यालय के चार करोड़ के कम्पोजिट भवन की जर्जर हालत को लेकर छात्रों ने कहा कि कालेज के फर्स्ट फ्लोर के सभी कमरे पानी से भरा हुआ है। कॉलेज भवन की सारी छत जर्जर हैं एवं पानी भी टपकता है जिससे वहां छात्रों के बैठने की समस्या है। कालेज के फर्स्ट फ्लोर पर रखा सामान भी खराब हो गया है बाहर लगी हुई टाइल्स भी गिर चुकी हैं, यहाँ तक की कॉलेज का पिछला हिस्सा भी निर्माणाधीन पड़ा हुआ है। कॉलेज की निर्माण हो रही बाउंड्रीवाल में भी भारी अनियमितता हैं। बिना सीमांकन के ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें महाविद्यालय के जमीन भारी अतिक्रमण की चपेट में आ जायेंगी। 
छात्रों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि जब तक महाविद्यालय की जमीन का सम्पूर्ण सीमांकन नहीं हो जाता तब तक बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाय। मांग पत्र सौंपने वाले में पवन मिश्रा भास्कर पाण्डेय पुष्पेंद्र शुक्ला अविनाश वंशल अभिषेक तिवारी योगेश द्विवेदी  जितेंद्र साकेत समर सिंह उत्शाम मिश्र सूरज मिश्रा जयप्रकाश कमलेश कोल नीरज प्रजापति अखिल दाहिया रामप्रसाद वंशल कैलाश कोरी सहित कई छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ