जिले में मिले 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज, देखिये किस क्षेत्र में कितने मिले मरीज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले में मिले 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज, देखिये किस क्षेत्र में कितने मिले मरीज




सीधी जिले में मिले 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज, देखिये किस क्षेत्र में कितने मिले मरीज



9 व्यक्तियों ने जीती कोरोना से जंग

कुल संक्रमित 457, डिस्चार्ज 285, एक्टिव केस 170, मृत्यु 2



(✍️आर.बी.सिंह,राज)सीधी।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई है कि कल देर शाम को रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 137 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
इनका विवरण है कुष्परी से 8, धूमा से 4, बहरी खुटेली से 1, पुलिस लाइन सीधी से 1, जिला जेल सीधी से 1, जैसवाल कॉलोनी सीधी से 1 है।

उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन किट द्वारा 114 लोगों की जांच की गई जिसमें से 25 पॉजिटिव पाए गए हैं।  
इनका विवरण अमिलिया से 4, नकबेल सीधी से 1, दीनदयाल कॉलोनी सीधी से 1, पुलिस लाइन सीधी से 1, देवघड़ से 3, उत्तरी करौंदिया से 5, अर्जुन नगर से 1, जमोड़ी सीधी से 3, थनहवा टोला से 2, खड्डी रामपुर से 1, सराफा बाजार से 1, पूजा पार्क से 1, बलराजपुर से 1 सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 9 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।  इन्हें होम आइसोलेशन में एक  सप्ताह के रहने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है तथा सभी आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है।

अब जिले में कुल 457 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 285 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 170 हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ