शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों के खाते में हर साल डाले जाएंगे 4 हजार ,25 सितंबर को डाली जायगी
27 सीटों पर उपचुनाव होने है जिसको लेकर राजनीतिक दल लगातार कई बड़े बड़े घोषणा कर रही हैं वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी लगातार बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए सभी हथकण्डे अपना रहे हैं।उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब प्रदेश में किसानों के खाते में सरकार अलग से हर साल 4 हजार रुपये खाते में डालेगी। आपको बता दे कि किसानों को अभी किसान सम्मान निधि के तहत तीन क़िस्त में 2-2 हजार केंद्र सरकार कुल साल 6 हजार रुपये देती है।अब वहीं आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐलान कर दिया है कि अब राज सरकार भी किसानों को 4 हजार रुपये अलग से देगी ।केंद्र और राज्य सरकार का कुल मिलाकर किसानों को 10 हजार रुपए मिलेंगे।
अब 4 हजार रुपये उन्हें और मिलेंगे:
ऐसे में एमपी के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि किसानों के लिए प्रथम चरण में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में 2 किश्तों में कुल 4 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा किसानों के समग्र विकास की दृष्टि से हमने ये फैसला किया है कि इनके हित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे- RCB(4) के अंतर्गत राहत देना, पीएम किसान निधि, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देना, प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि सभी योजनाओं को एक पैकेज के रूप में समाहित करके लागू करेंगे।
छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना-------
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर 25 सितंबर को प्रारंभ होगा राशि वितरण
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में किया बड़ा फैसला:-
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मंत्री परिषद के सदस्यों को दी जानकारी:-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के पूर्व मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के 77लाख किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में दो 2-2 हज़ार रुपये, कुल ₹6000 प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो दो हज़ार रुपये कुल ₹4000 की सम्मान देने का फैसला किया है। केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब ₹10000 हो जाएगी। "मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" से प्रदेश के सभी किसानों को लाभ होगा। विशेषकर छोटे किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।
सभी किसानों को देंगे लाभ:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 70 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी। प्रदेश में खातेदार किसानों की अनुमानित संख्या एक करोड़ है।
25 सितंबर को प्रारंभ होगा राशि वितरण:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत के किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त के वितरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर दी जाएगी। उस दिन किसानों के खातों में मुख्यमंत्री स्वयं भोपाल से तथा मंत्री गण व अन्य जनप्रतिनिधि अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में राशि अंतरित करेंगे।
किसानों को पूरा सुरक्षा चक्र प्रदान
0 टिप्पणियाँ