गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत दरिया में आदिवासी समाज के लोगों ने सुना सीएम का संवाद,
36 हितग्राहियों को दिया गया वनाधिकार का पट्टा।
✍️संतोष तिवारी की रिपोर्ट✍️
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन एवम जिला प्रशासन के निर्देशन में गरीब कल्याण पखवाड़ा अंतर्गत मझौली जनपद के ग्राम पंचायत दरिया में जनपद सदस्य तिलकधारी सिंह के मुख्य अतिथि ,एस डी एम आनंद सिंह राजावत,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, सरपंच गुलाब सिंह दरिया,मो.रफीक खान ,भा ज पा मड़वास के मंत्री द्वय,धीरज पांडेय,राजकुमार जायसवाल, की उपस्तिथी में 11 बजे दिन से 12 बजकर 15 मिनट तक उपस्तिथ 500 से ज्यादा ग्रामीण आदिवासी महिला,पुरुषों एवम हितग्राहियों को टेलीकास्ट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संवाद दिखाया एवम सुनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्तिथ अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती,राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवम द्वीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत किया गया तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी का संवाद दिखाया एवं सुनाया गया संवाद उपरांत कई कई सालों से जंगल में रहकर अपना एवम अपने परिवार का गुजर बसर करने वाले 36 पात्र आदिवासी हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों एस डी एम मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा वनाधिकार पट्टे के प्रमाण पत्र सौंपे गए वनाधिकार पट्टे पाकर आदिवासी गरीबो के चेहरे खुशी से झूम उठे।
660 लोगों को बांटे गए लंच पैकेट----
मुख्यमंत्री संवाद एवम वनाधिकार प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के दिशा निर्देशन में मंच की सारी व्यवस्थाये चका चौबन्ध थी जहां 600 से ज्यादा उपस्तिथ आदिवासी समाज के महिला पुरुषों को ग्राम पंचायत के सौजन्य से पूड़ी,सब्जी लड्डू,अचार के लंच पैकेट भी वितरित किये गए शोसल डिस्टेंसिग,एवम लोगों के हाँथो को सेनेटाइजर से सेनेटाइज किया गया प्रशासन की पहल पर ग्रामीणों में जागरूकता देखी गयी जिन्होंहे मुँह में मास्क लगाकर कार्यक्रम में पहुँचे थे
ये रहे उपस्थित--
उक्त कार्यक्रम मे आर ई एस के एस डी ओ श्री द्विवेदी,आवास अधिकारी अरविंद तिवारी,दरिया सचिव रामकिशोर पनिका,शिकरा सचिव ध्रुव कुमार मिश्रा,प्रेरक चंद्रभान सिंह के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ थे कार्यक्रम का सफल संचालन एवम उपस्तिथ लोगों के प्रति आभार आवास अधिकारी अरविंद तिवारी ने व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ