गृह प्रवेशम् कार्यक्रम:सीधी जिले के 3406 प्रधानमंत्री आवासों में होगा गृह प्रवेश, इन हितग्राहियों का किया गया चयन
सीधी।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत कोविड-19 संक्रमण अवधि में पूर्ण हुये आवासों का डिजिटल गृह प्रवेशम् कार्यक्रम दिनांक 12.09.2020 को सुबह 11बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 1.75 लाख हितग्राहियों का डिजिटल गृह प्रवेश के माध्यम से गृह प्रवेशम् कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। सीधी जिले के 3406 आवास हितग्राही जिसमें विकास खण्ड सीधी के 1475, मझौली के 671, रामपुर नैकिन के 299 कुसमी के 126 एवं सिहावल के 835 आवास हितग्राहियों को डिजिटल गृह प्रवेशम् कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया जायेगा।
जिला स्तर से निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेशम् कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्डवार आवासों का चिन्हांकन कर सांसद, विधायक, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य के द्वारा गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु आमंत्रित किया गया है। डिजिटल गृह प्रवेशम् कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर विकासखण्डवार प्रभारी नियुक्त किये गये है तथा जनपद पंचायत स्तर से प्रत्येक कलस्टर एवं ग्राम पंचायत के प्रभारी नियुक्त किये गये है। एन.आई.सी. में निर्देशानुसार उपस्थित होने के लिए दो महिला हितग्राही, दो एस.सी.एस.टी. वर्ग के हितग्राही एवं एक प्रवासी हितग्राही का चयन किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है- (1) सोनवती साहू पिता बाबूलाल साहू ग्राम पंचायत बहेरा पश्चिम जनपद पंचायत सीधी (2) धन्नी कोल पिता गहुन कोल ग्राम पंचायत पडैनिया खुर्द जनपद पंचायत सीधी (3) रामाधार साकेत पिता दशमती साकेत ग्राम पंचायत मौहरिया कला जनपद पंचायत सीधी (4) अच्छेलाल साकेत पिता बद्री साकेत ग्राम पंचायत नौगवां दर्शन सिंह जन. पंचायत सीधी (5) राजकुमारी पति गल्होरी जायसवाल ग्राम पंचायत पटेहरा कला जनपद पंचायत सीधी।
सीधी जिले को वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक कुल 32923 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से 25346 आवास निर्माण कर बेघर कच्चे आवास में रहने वाले हितग्राहियों को पक्के आवास का लाभ दिया जा चुका है। योजना प्रारम्भ से अब तक आवास निर्माण के लिए जनपद पंचायत कुसमी को 2373, जनपद पंचायत मझौली को 7499, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को 7270, जनपद पंचायत सीधी को 8954 एवं जनपद पंचायत सिहावल को 6827 आवास निर्माण का लक्ष्य प्रदान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 12481 नवीन आवास निर्माण किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जनपद पंचायतवार एवं ग्राम पंचायतवार लक्ष्य आंवटन की कार्यवाही प्रचलित है।
जिलेवासी कार्यक्रम से जुड़ने के लिए लिंक https://pmevents.ncog.gov.in पर प्रि-रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 12 सितम्बर 2020 को 11बजे प्रातः प्राप्त बेव लिंक https://pmindiawebcast.nic.in पर जुड़कर सीधा प्रसारण देखने के लिए विकास खण्ड स्तर पर पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही विभाग प्रमुखों को अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी/कर्मचारी एवं हितग्राहियों तथा सम्बद्ध व्यक्तियों को जोड़़ने के लिए पत्र भेजकर पंजीयन की कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। ग्राम पंचायत शिवपुरवां नम्बर-1 जनपद पंचायत सीधी के हितग्राही श्री बाबूलाल विश्वकर्मा के साथ अन्य 09 हितग्राही जिनका आवास कोविड काल में पूर्ण हुआ है उन्हें जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ