प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल वाले इस पर आनलाईन नामांकन एवं आईडिया अपलोड 20 तक कर सकते हैं
सीधी
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ‘‘इंस्पायर अवार्ड मानक योजना’’ के तहत विद्यार्थियो के मौलिक विचारों/नवप्रवर्तनों को आमंत्रित किया जाता है। ऐसे मौलिक विचार जो समाज की समस्याओं का समाधान कर सके और इसके अलावा घरेलू और मजदूरों के श्रम को कम करने के उपाय तथा उनकी कार्य क्षमता को बढाने के साथ -साथ सेवाओं को भी आसान करने की अभिनव राह तैयार कर सके। योजना का उद्देश्य भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढावा देने के लिये एक बेहती मानवबल श्रृंखला तैयार करना औरर इसके साथ ही शोघ एवं विकास के आधार पर मजबूती देना है।
उन्होने बताया कि समस्त शासकीय, अशासकीय माध्यमिक शाला, हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कलों द्वारा आनलाईन नामांकन एवं आईडिया अपलोड भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की साह इंस्पायर अवार्ड मानक पर किये जाने है आईडिया अवलोड करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने समस्त प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य शासकीय और अशासकीय सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ 20 सितम्बर 2020 से पहले आईडिया अपलोड करने हेतु पत्र जारी किया है कि केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय अपने छात्रों के आईडिया अपलोड कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ